10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा पास करने वाले छात्रों को 12वीं में मिलेगा दाखिला

HBSE sachkahoon

हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने हजारों छात्रों को दी राहत

  • एचपीएसडब्ल्यूटी की मांग पर बोर्ड चेयरमैन ने जताई सहमति

भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। पिछले दिनों हरियाणा प्राइवेट स्कूल चिल्ड्रन एंड वेलफेयर ट्रस्ट (एचपीएसडब्ल्यूटी) का एक प्रतिनिधिमंडल हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह से मिला और एक मांगपत्र सौंपा, जिसमें हरियाणा के प्राइवेट स्कूलों के हित के अनेक मुद्दे उनके सामने रखे। जिसमें से कुछ मुद्दों पर डॉ. जगबीर सिंह ने अपनी सहमति जताते हुए उनकी बातों को ध्यान से सुना और छात्रों के भविष्य को देखते हुए बहुत बड़ी राहत प्रदान की। जिसमें 10वी कक्षा के कंपार्टमेंट की परीक्षा अगस्त-2021 में पास करने वाले छात्रों को 12वी कक्षा में दाखिला प्रदान करने की छूट शामिल हैं

गौरतलब हैं कि हरियाणा बोर्ड और सीबीएसई के बहुत से ऐसे छात्र थे, जो 10वी कक्षा में एक विषय मे फेल थे और उन्हें 11वी कक्षा में अस्थाई दाखिला दिया गया था, लेकिन दो चांस जाने के बाद उनका 11वी का परीक्षा परिणाम स्कूल द्वारा रोक लिया गया या फिर रद्द कर दिया गया। लेकिन शिक्षा बोर्ड ने छात्रों के हित को देखते हुए उन्हें एक अधिक मर्सी चांस दिया, जिसके बाद बहुत से छात्र पास घोषित हुए अब एक विशेष प्रावधान के तहत ऐसे छात्र 12वीं में प्रवेश के योग्य हैं। इसके लिए हरियाणा प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन एंड वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुशील नागपाल ने हरियाणा में स्थित सभी प्राइवेट स्कूलों की तरफ से हरियाणा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह का आभार प्रकट किया।

इसके साथ ही सुशील नागपाल ने डॉ. जगबीर सिंह से मांग की है कि पिछले सत्र में कोरोना के कारण ऐसे छात्र जो हरियाणा बोर्ड से 10वी पास हैं और 11वी में हरियाणा बोर्ड में अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवा सके, एक विशेष प्रावधान के तहत हजारों छात्रों के हित को देखते हुए ऐसे छात्रों को भी राहत प्रदान की जाए, ताकि छात्र अपनी पढ़ाई जारी रख सके और अपने भविष्य का निर्माण कर सके ओर ऐसे छात्र 12वी कक्षा में दाखिला ले सके और इसी सत्र में 12वीं की बोर्ड की परीक्षा में शामिल हो सकें।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।