Summer Vacations: बच्चों की आई मौज, भीषण गर्मी को देखते हुए बच्चों की बढ़ी छुट्टियां

Summer Vacations
Summer Vacations

नई दिल्ली। Summer Vacations:  भीषण गर्मी और तापमान में वृद्धि के चलते देश के विभिन्न राज्यों ने विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव को ध्यान में रखते हुए सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के लिए ग्रीष्मावकाश को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए है। इस समय देश के अधिकतर राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है। इसी को देखते हुए कुछ राज्यों की सरकारों और शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लेते हुए सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां बढ़ा दी गई है। आइयें जानते हैं कि किन राज्यों में गर्मी के असर को देखते हुए गर्मी की छुट्टियां बढ़ाई है।

मध्यप्रदेश: प्राथमिक विद्यालय 1 जुलाई से होंगे प्रारंभ | Summer Vacations

स्कूल शिक्षा विभाग ने भीषण गर्मी और तापमान में वृद्धि से विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव को ध्यान में रखते हुए सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के लिए ग्रीष्मावकाश को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार जारी आदेश के अनुसार कक्षा 1 से 5वीं तक के प्राथमिक विद्यालय 1 जुलाई से प्रारंभ होंगे। कक्षा 6 से 12वीं तक के विद्यालयों में कक्षाएँ 20 से 30 जून तक सुबह की पाली (मॉर्निंग शिफ्ट) में संचालित होंगी। कक्षा 5वीं की परीक्षाएँ पूर्व निर्धारित समय-सारणी के अनुसार होगी। सभी विद्यालयों में सभी कक्षाएँ नियमित समय-सारणी के अनुसार 1 जुलाई से संचालित होगी।

राजस्थान में बढ़ी स्कूलों की छूट्टी | Summer Vacations

आपको बता दें कि 17 मई से 23 जून 2023 तक छुट्टियां थी ऐसे में राजस्थान में गर्मियों की छुट्टियां 23 जून को खत्म होनी थी लेकिन अब यह छुट्टिया 26 जून तक बढ़ा दी गई है। वहीं हरियाणा में 3 जुलाई को खुलेंगे स्कूल।

उत्तर प्रदेश में भी 26 जून तक स्कूल बंद

उत्तर प्रदेश सरकार ने भी भीषण गर्मी के चलते राज्य के सभी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां बढ़ा दी हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में भीषण गर्मी को देखते हुए बेसिक स्कूलों में ग्रीष्मावकाश 15 जून से बढ़ाकर 26 जून करने के निर्देश अधिकारियों को दिये थे। इसके बाद उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को एक अधिसूचना जारी कर कहा गया है कि परिषदीय विद्यालय 26 जून तक बंद रहेंगे और 27 जून को फिर से खुलेंगे।