दम घुटने से पति, पत्नी व बेटी की संदिग्ध मौत

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। भिवानी में शुक्रवार सुबह एक सरकारी टीचर, उसकी पत्नी व इकलौती बेटी की संदिग्ध मौत से सनसनी फैल गई। प्रारंभिक जांच में तीनों की मौत रात को अंगीठी से दम घुटने से हुई बताई जा रही है। लेकिन परिजनों को ये बात हजम नहीं हो रही। जानकारी के अनुसार सरकारी जेबीटी टीचर 45 वर्षीय जितेंद्र, 42 वर्षीय उसकी पत्नी सुशीला व इनकी इकलौती बेटी हिमानी सब्जी मंडी एरिया की नई बस्ती में रहते थे। सुबह पुलिस को सूचना मिली की तीनों की मौत हो गई है। एसपी अजीत सिंह शेखावत सीआईए, औद्योगिक क्षेत्र थाना एसएचओ, सब्जी मंडी पुलिस चौकी इंचार्ज व एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें:– सरपंच सरकार पर भरोसा तो करके देखें: बबली

वहीं मौके पर आए मृतक सुशीला के पिता धर्मबीर ने बताया कि इनका किसी से कोई विवाद नहीं था। साथ ही बताया कि वो 2-4 दिन में अपनी बेटी से मिलने आता रहता था। इस घर में कभी कोई अंगीठी नहीं थी। धर्मबीर ने कहा कि सुशीला का जेठ आज सुबह इस घर से गया है। कमरा अंदर से बंद मिला है। ऐसे में वो कैसे आया और कहाँ से गया। एस.पी. अजीत सिंह शेखावत ने बताया कि सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचकर कमरे के दरवाजे को तोड़ा गया। कमरे में जेबीटी टीचर जितेंद्र, उसकी पत्नी सुशीला व बेटी हिमानी के शव बेड पर मिले। उन्होंने बताया कि मृतकों का किसी से कोई विवाद नहीं था। ना यहाँ पर मारपीट या चोरी की कोई वारदात हुई है। कमरे में मिली अंगीठी से अंदेशा है कि तीनों की दम घुटने से मौत हुई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।