आस्ट्रेलिया में मुख्य पादरी बाल यौन शोषण छिपाने का आरोपी

Australian Court, Convicts, Archbishop, Concealing

मेलबर्न (एजेंसी)।

आस्ट्रेलिया की एक अदालत ने मंगलवार को मुख्य पादरी फिलिप विलसन (67) को बाल यौन शोषण को छिपाने के मामले में आरोपी माना है। आस्ट्रेलिया की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विलसन इस तरह के आरोप में सजा पाने वाले दुनिया भर में सबसे उम्रदराज कैथोलिक पादरी होंगे। अदालत एडिलेड के मुख्य पादरी विलसन को जून महीने में सजा सुना सकता है।

उनको बाल यौन शौषण को छिपाने के लिए अधिकतम दो वर्ष की सजा हो सकती है। फिलिप पर एक अन्य पादरी जेम्स फ्लेचर के गंभीर यौन शोषण के अपराध को छिपाने का आरोप लगा था। उनको वर्ष 1976 में इस बात की जानकारी दी गई थी जब वह न्यू साउथ वेल्स के सहायक पादरी थे।

आस्ट्रेलिया ब्राडकास्टिंग कोपोर्रेशन की रिपोर्ट के अनुसार विलसन के वकील ने अदालत में दलील दी कि वह नहीं जानते थे कि पादरी फ्लेचर ने बच्चों का यौन शोषण किया है। फ्लेचर को वर्ष 2004 में नौ बच्चों के यौन शोषण के आरोप में दोषी पाया गया था और वर्ष 2006 में जेल में उनकी मृत्यु हो गई थी।

 

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।