लखनऊ में 25 मार्च को होगी आईआईए की बिजनेस कॉन्क्लेव

IIA-Business-Conclave-Lucknow

 देश के एमएसएमई के उत्पादों को दुनिया के 21 देशों तक पहुॅचाने की आईआईए की प्रथम बड़ी पहल:नीरज सिंघल

 आईएमए की अन्तर्राष्ट्रीय एमएसएमई बिजनेस कान्क्लेव- 2023 में जुटेगें 21 देशों के राजदूत,राजनयिक

गाजियाबाद(सच कहूँ/रविन्द्र सिंह)। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए)) (IIA Business Conclave Lucknow) गाजियाबाद चैप्टर के जरिए प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। कविनगर स्थित होटल तुषार में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान आईआईए के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीरज सिंघल ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 मार्च 2023 को इण्डियन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन(आईआईए) 21 देशों के जरिए राजदूतों,राजनयिकों के साथ लखनऊ स्थित होटल द सेन्ट्रम, गोल्फ सिटी में अर्न्तराष्ट्रीय एमएसएमई बिजनेस कान्क्लेव -2023 का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह पहली बार होगा जब देश में किसी औद्योगिक संगठन के जरिए सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगो के उत्थान के लिए 21 देशों के राजदूतो,राजनयिकों को एक ही छत के नीचे, एक ही मंच पर एक साथ लाया जा रहा है। कॉन्क्लेव का मुख्य उद्देश्य एमएसएमई के उत्पादों के लिए निर्यात की संभावनाएं तलाशना है।

नीरज सिंघल ने कहा कि इस अन्तर्राष्ट्रीय एमएसएमई बिजनेस कान्क्लेव को आयोजित करने के मुख्य उद्देश्य देश के एमएसएमई के उत्पादो के लिए निर्यात की सम्भावनाऐं तलाशना, तकनीकी के आदान प्रदान को बढ़ाना, द्वीपक्षीय निवेश को बढ़ाना तथा बिजनेस डैलीगेशन का आदान-प्रदान करना है।

कान्क्लेव में देश एवं विदेश के 250 डेलीगेट भाग ले रहे है तथा एमएसएमई के कुछ उत्कृष्ट उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है। सभी देशो के राजनयिक कॉन्क्लेव में सम्बन्धित देशो में आयात/निर्यात, निवेश तथा तकनीकी ट्रॉसफर की सम्भावनाओं पर प्रस्तुतीकरण करेगें। तदोपरान्त कॉन्क्लेव में भाग ले रहे डेलीगेट के साथ पैनल डिस्कशन तथा प्रश्नोत्तर का कार्यक्रम होगा। डिस्कशन का यह सिलसिला कॉन्क्लेव के उपरान्त नेटवर्किग डिनर पर भी जारी रहेगा।

 क्या बोले आईआईए गाजियाबाद चेप्टर के चेयरमेन | IIA Business Conclave Lucknow

राकेश अनेजा, चेयरमैन, आईआईए गाजियाबाद चैप्टर ने बताया कि इण्डियन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन इस कॉन्क्लेव के दौरान एवं बाद में सभी प्रतिभागी देशो के साथ उद्यमियों के डेलीगेशन के एक दूसरे देश में आदान-प्रदान की सम्भावनाओं की भी खोज करेगा। अतः इस कान्क्लेव मे भाग लेना एमएसएमई उद्यमियों के लिए सुनहरा अवसर है।

एमएसएमई का देश की अर्थव्यवस्था एवं निर्यात में बहुत बड़ा योगदान है। इसलिए यह अन्तर्राष्ट्रीय एमएसएमई कॉन्क्लेव भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के 5 ट्रिलियन एवं 1 ट्रिलियन डालर अर्थव्यवस्था के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मील का पत्थर साबित होगी। देश के एमएसएमई उद्यमियों में प्रचुर मात्रा में इनोवेशन का सामर्थ/प्रतिभा व्याप्त है जिसके कारण एक समय में भारत दुनिया का सबसे बड़ा निर्यातक देश था और सोने की चिड़िया कहलाता था। आज सरकार एवं इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएसन (आईआईए) जैसे औद्योगिक संगठनों के प्रयास से इस सामर्थ/प्रतिभा को निखारने के प्रयास किये जा रहे है। देश के उद्यमियों के लिए इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से दुनिया में नई-नई निर्यात/टैक्नोलॉजी ट्रॉसफर/निवेश की सम्भावनाओं को भी तलाशा जा रहा है।

संजय अग्रवाल, सचिव, आईआईए गाजियाबाद चैप्टर ने बताया कि इस अन्तर्राष्ट्रीय एमएसएमई कॉन्क्लेव 2023 में 11 देशों के दिल्ली में तैनात राजदूत/हाईकमिश्नर तथा अन्य 10 देशों के वरिष्ठ राजनयिक/अधिकारियों के आने की पुष्टि अभी तक हो चुकी है। जिन 21 देशों के भाग लेने की पुष्टि हो चुकी है, उनमें वियतनाम, मंगोलिया, जिंबाबे, त्रिनीडाड एवं टोबागो, गॉविया, केनिया, सोमालिया, मालदीव, गुईनिया, लेसोतो, क्रिगिस्तान, इथोपिया, घाना, जिबूती, फिजी ,मलावी, नेपाल, सूडान, ओस्ट्रिया, डीआर कांगो एवं नाईजीरिया शमिल है।

प्रदीप कुमार गुप्ता, राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि तीन और देशो के दूतावासों तथा दक्षिणी कोरिया, स्पेन एवं कम्बोडिया के भी कॉन्क्लेव में भाग लेने की सम्भावना है। सभी देशो के राजनयिक 24 मार्च या 25 मार्च की सुबह तक होटल द सेन्ट्रम में पहॅुच जाएगें। कॉन्क्लेव की प्रदर्शनी का 25 मार्च को प्रातः 11 बजे से शुभारम्भ होगा।जिसे 21 देशो के राजनयिक,अधिकारी तथा पंजीकृत डेलीगेट देख सकेगे। दोपहर 2 बजे कॉन्क्लेव के उद्घाटन के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आमंत्रित किया गया है।भारत सरकार के वित मंत्रालय मे राज्य मंत्री पंकज चौधरी विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित होगें। उत्तर प्रदेश के कृषि उत्पादन आयुक्त एवं औद्योगिक विकास आयुक्त मनोज कुमार सिंह और उत्तर प्रदेश एमएसएमई एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद भी कॉन्क्लेव में विशिष्ठ अतिथि के रूप में शामिल होगें। अंत मे संजय गर्ग, कोषाध्यक्ष, आईआईए गाजियाबाद चैप्टर ने वार्ता में प्रतिभाग करने वाले सभी कार्यकारिणी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

प्रेस वार्ता में आईआईए के ये पदाधिकारी रहे मौजूद | IIA Business Conclave Lucknow

इस मौके पर जेपी कौशिक (सीईसी सदस्य), एसके शर्मा (चेयरमैन, इलेक्ट्रोनिक्स समिति), मनोज कुमार (चेयरमैन, पीएनजी व एंवायरमेंट समिति), राजीव गोयल (चेयरमैन, आरटीआई समिति), अमित नागलिया (को-चेयरमैन, पीएनजी व एंवायरमेंट समिति), यश जुनेजा (को-चेयरमैन, प्रिटिंग व पब्लिकेशन समिति), अनिल कपूर (को-चेयरमैन, एनर्जी व पावर समिति), साकेत अग्रवाल, (को-चेयरमैन, इन्टरनेशनल अफेयर्स, समिति) सहित रमन मिगलानी, संजय सौधी आदि मौजूद रहे ।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।