मात्र 4 सेकेंड में फोल्ड होने वाली पोपसाइकिल बाइक लॉन्च

इलेक्ट्रिक बाइक्स और साइकिल इन दिनों ट्रेंड में हैं और लगातार इनकी मांग बढ़ रही है। लेकिन फोल्डिंग बाइक्स (Popcycle Foldable Bike) भी इन दिनों काफी देखी जा रही हैं और काफी चलन में आ चुकी हैं। चूंकि फोल्डेबल होने के चलते ये पोर्टेबल भी बन जाती हैं, इसलिए कंपनियां इस तरह बाइक्स पर भी काफी ध्यान दे रही हैं। इसी तरह की एक बाइक पोप-साइकिल है जो कि फोल्डेबल डिजाइन के साथ आती है। इस बाइक का डिजाइन काफी कॉम्पेक्ट है। इसकी खूबी ये है कि इसे इसके खुद के एक तिहाई साइज तक के आकार में फोल्ड किया जा सकता है। यह केवल 4 सेकंड में ही फोल्ड की जा सकती है। इस बाइक की अन्य फीचर्स और इसकी कीमत की जानकारी नीचे दी जा रही है।

पोपसाइकिल बाइक की कीमत

पोपसाइकिल की कीमत 468 डॉलर (लगभग 38,500 रुपये) बताई गई है। इसे किक स्टार्टर कैंपेन के तहत लॉन्च किया गया है जो कि मई 2023 के अंत तक चलेगा। बाइक का लॉन्च जून 2023 के लिए निर्धारित है।

पोपसाइकिल फोल्डेबल बाइक के फीचर्स

पॉप साइकल बाइक के बारे में इस बाइक (Pop-Cycle Bike) को पोपसाइकिल यूएस आईएनयसी ने बनाया है। लेकिन माना जा रहा है कि यह एक कोरियन कंपनी है। इसकी खास बात ये है कि इसका डिजाइन काफी पतला है और यह मात्र 13किग्रा. वजन की है। इसके पैडल और हैंडलबार भी फोल्ड हो सकने वाले डिजाइन में बनाए गए हैं। इसका रियर व्हील, सीट और ड्राइवट्रेन एक साथ जुड़े हुए हैं, और जब इसे फोल्ड किया जाता है तो ये तीनों एक साथ आगे की ओर स्लाइड कर जाते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि पोपसाइकिल को फोल्ड करने में सिर्फ 4 सेकंड के लगभग टाइम लगता है।

बाइक का फोल्डेबल मैकेनिज्म काफी स्मूद बताया गया है। इसे आसानी से असेम्बल भी किया जा सकता है। इसके अलावा, इसके हैंडल और काठी को भी एडजस्टेबल डिजाइन में बनाया गया है। यानि कि सुविधा अनुसार इनकी हाइट को कम या ज्यादा किया जा सकता है। बाइक में 16 इंच के पहिए लगे हैं। इसमें डुअल स्पीड गियर सेटअप मिलता है। इसमें 7 लेवल का गियर सिस्टम दिया गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।