नाभा जेलकांड: 8 दोषियों खिलाफ चालान पेश

Nabha Jailkand, Challan, Accused, Vicky Gondar, Kashmir Singh, Punjab

विक्की गोंडर व कश्मीर सिंह सहित आधा दर्जन भगौड़ा करार

नाभा (तरूण शर्मा)। नाभा जेलकांड मामले में आठ कथित दोषियों को नाभा की माननीय अदालत में पेश कर उनके खिलाफ सप्लीमैंट्री चालान पेश किया गया जबकि आधी दर्जन व्यक्तियों को पुलिस ने भगौड़ा करार दे दिया। शुक्रवार को पेश आरोपियों में गुरप्रीत सिंह सेखों, मनवीर सेखों, राजविन्दर सिंह, कुलविन्दर सिंह, किरनपाल सिंह, अमनदीप सिंह, अमन ढौतिया, सुखचैन सुखी, सुलक्खण, प्रेम सिंह आदि शामिल थे।

गौरतलब है कि मामले में पहले ही जेल सहायक डिप्टी सुपरडैंट सहित लगभग एक दर्जन से अधिक गिरफ्तार कथित दोषियों खिलाफ जिला पटियाला की सेशन अदालत में मामला चल रहा है जबकि उपरोक्त कथित दोषियों की बाद में हुई गिरफ्तारी के कारण शुक्रवार को उनके खिलाफ पुलिस ने सप्लीमैंटरी चालान पेश किया। मामले में गुरप्रीत सिंह सेखों, मनवीर सेखों, राजविन्दर सिंह पेश हुए।

नाभा के प्रसिद्ध एडवोकेट हरप्रीत सिंह नौटी ने बताया कि मामले में दूसरे गिरफ्तार कथित दोषियों खिलाफ 90 दिन से पहले ही पुलिस ने चालान पेश कर मामले को पटियाला की सेशन अदालत में भेज दिया था जबकि गुरप्रीत सिंह सेखों और मनवीर सिंह सेखों की 12 फरवरी और बाकी कथित दोषियों की बाद में हुई गिरफ्तारी के कारण पुलिस ने उनके खिलाफ सप्लीमैंटरी चालान पेश किया था।

शुक्रवार की कार्रवाई में गुरप्रीत सेखों और मनवीर सेखों को कपूरथला जेल भेजा गया था। उन्होंने बताया कि अब इन दोषियों का केस भी जिला पटियाला की माननीय सेशन अदालत में तबदील हो जाएगा जिसके बाद कथित दोषियों को पटियाला में ही पेश किया जाया करेगा जबकि पेश किए सप्लीमैंटरी चालान में पुलिस ने नाभा जेल से फरार विक्की गौंडर और कश्मीर सिंह सहित आधा दर्जन व्यक्तियों को भगौड़ा करार दे दिया गया है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।