रणजी ट्रॉफी में दिल्ली की कप्तानी करेंगे ध्रुव

Ranji Trophy

अंकित को यूपी रणजी टीम की कमान (Ranji Trophy)

नई दिल्ली। अनुभवी बल्लेबाज ध्रुव शोरे रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) टूर्नामेंट में दिल्ली की कप्तानी करेंगे। बाएं हाथ के बल्लेबाज नीतीश राणा को टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया गया है। ध्रुव ने विजय हजारे और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में टीम की कप्तानी की है। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने बुधवार को पहले दो मैचों के लिए टीम का ऐलान किया। दिल्ली भारत के सबसे बड़े घरेलू टूर्नामेंट में केरल के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी।

भारतीय टीम ((Ranji Trophy)) के कप्तान विराट कोहली, ईशांत शर्मा, शिखर धवन और ऋषभ पंत को संभावित टीम में जगह मिली थी लेकिन इन्हें अंतिम टीम में नहीं चुना गया है। अतुल वासन की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने चार स्टैंडबाय चुना है, जिनमें प्रांशु विजयरन, सारंग रावत, क्षितिज शर्मा और करण डागर हैं।

दिल्ली टीम : ध्रुव शोरे (कप्तान), नीतीश राणा (उपकप्तान), कुणाल चंदेला, अनुज रावत (विकेटकीपर), जोंटी सिद्धू, ललित यादव, शिवम शर्मा, विकास मिश्रा, तेजस बारोका, प्रदीप सांगवान, नवदीप सैनी, पवन सुयल, कुंवर बिधूड़ी, हितेन दलाल, शिवांक वशिष्ठ।

  •  अंडर-19 विश्वकप की तैयारियों में व्यस्त प्रियम गर्ग के स्थान पर अंकित राजपूत को उत्तर प्रदेश रणजी टीम का कप्तान चुना गया है।
  • विश्वकप की तैयारियों में व्यस्त होने के कारण प्रियम रणजी टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे ।
  • मध्यम तेज गेंदबाज अंकित यूपी की कमान संभालेंगे।
  • इसके अलावा प्रियम के स्थान पर उमंग शर्मा को टीम में शामिल किया गया है।
  • रणजी ट्रॉफी के लिए उत्तर प्रदेश की टीम कानपुर के ग्रीनपार्क में कड़े अभ्यास में जुटी हुई है।
  • दिल्ली भारत के सबसे बड़े घरेलू टूर्नामेंट में केरल के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।