एचआरएमएस के फेर में उलझी हरियाणा के कर्मचारियों की एसीपी

Hisar News
एचआरएमएस के फेर में उलझी हरियाणा के कर्मचारियों की एसीपी

कर्मचारियों पर मंडराए संकट के बादल, स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों का रुकेगा वेतन

हिसार (सच कहूँ/डॉ संदीप सिंहमार)। हरियाणा की सरकारी सेवा में कार्यरत कर्मचारियों को 8,16 व 24 साल की अवधि पूरी करने पर मिलने वाला एश्योर्ड कैरियर प्रोग्रेशन (Assured Career Progression)  इस बार खटाई में पड़ता नजर आ रहा है। सरकारी सेवा की भाषा में इसे सीधा एसीपी यानी सरकारी सेवा की एक निश्चित अवधि पूरी करने के बाद मिलने वाली पदोन्नति या आर्थिक लाभ माना जाता है। ऐसा लाभ तभी मिलता है जब संबंधित कर्मचारियों का विभागीय रिकार्ड संतोषजनक या प्रभावशाली रहा हो। यदि किसी भी कर्मचारी की जांच लंबित हो तो ऐसी सूरत में एसीपी को रोका जा सकता है। Hisar News

एचआरएमएस पर डेटा अपलोड करना जरूरी

सबसे बड़ी बात यह है कि हरियाणा के कर्मचारियों के लिए ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम पर डेटा अपलोड करना जरूरी किया गया है। तब से हरियाणा के कर्मचारी इस एचआरएमएस पोर्टल पर अपना डेटा या तो अपलोड नहीं कर रहे हैं या फिर अपलोड कर नहीं पा रहे हैं। यही सबसे बड़ी वजह है की हरियाणा के कर्मचारियों की एसीपी अब एचआरएमएस के फेर में उलझकर रह गई है।

विभागीय प्रक्रिया का हिस्सा एसीपी | Hisar News

हालांकि कर्मचारियों को एसीपी देना विभागीय प्रक्रिया का हिस्सा माना जाता है,लेकिन वर्तमान में कर्मचारियों की इस एसीपी पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। हरियाणा के कर्मचारियों के लिए बनाई गई ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम की रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा के कुल 88800 एसीपी के मामलों में से वर्तमान तक 56500 एसीपी के मामले लंबित पड़े हैं।

प्रदेश का वित्त विभाग कर चुका है अलर्ट

हरियाणा के वित्त विभाग की ओर से इस संबंध में प्रदेश के सभी विभागाध्यक्षों के नाम एक पत्र भी जारी किया जा चुका है। इसी पत्र में 56500 कर्मचारियों की एसीपी लंबित होने की बात कही गई थी। इसी पत्र में सभी विभागों के कर्मचारियों को अपने एसीपी के केस एचआरएमएस पोर्टल पर निपटाने के लिए एक महीने का वक्त दिया गया था। इसके बावजूद भी वर्तमान तक एचआरएमएस पोर्टल पर संबंधित कर्मचारियों ने अपना डेटा पूरा करने में कोई रुचि नहीं दिखाई।

ऐसी संभावना जुटाए जा रही थी की जो भी कर्मचारी हुमन रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम पर अपना डाटा अपलोड नहीं करेंगे उन पर निकट भविष्य में विभागीय कार्रवाई हो सकती है या फिर उनका वेतन रोककर उन्हें दंडित किया जा सकता है। अब इसकी शुरुआत हो चुकी है। Hisar News

स्वास्थ्य विभाग की कर्मचारियों का वेतन रोकने के आदेश जारी

प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने एचआरएमएस पोर्टल पर एसीपी से संबंधित केस पेंडिंग रखने वाले कर्मचारियों का अक्टूबर माह का वेतन रोकने के आदेश जारी कर दिए हैं। हरियाणा की स्वास्थ्य विभाग की महानिदेशक डॉ सोनिया त्रिखा खुल्लर की ओर से जारी इन आदेशों के बाद स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। महानिदेशक कार्यालय से जारी हुए आदेशों के अनुसार अक्टूबर माह का वेतन उन्हीं कर्मचारियों को मिलेगा जो अपनी एसीपी से संबंधित केस निपटाएंगे।

स्वास्थ्य विभाग में अभी तक 2074 कर्मचारियों के एसीपी से संबंधित केस पेंडिंग पड़े हैं। अब देखना यह होगा की प्रदेश के वित्त विभाग व स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आदेश जारी होने के बाद कर्मचारी एचआरएमएस पोर्टल पर अपने एसीपी से संबंधित केस पूरे करेंगे या फिर पहले की तरह लंबित पड़े रहेंगे। Hisar News

यह भी पढ़ें:– जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग कार्यालय पर चोरों का धावा