स्टेशन के नवीनीकरण का कार्य तीन माह में पूरा करने का लक्ष्य: भाटिया

Abohar News
स्टेशन के नवीनीकरण का कार्य तीन माह में पूरा करने का लक्ष्य: भाटिया

प्लेटफार्म नं. 1 से 2 पर जाने के लिए बनेगा 12 फुट चौड़ा ओवरब्रिज

अबोहर (सच कहूँ न्यूज )। अम्बाला मंडल (Ambala Mandal) के रेलवे डिवीजनल मैनेजर मंदीप सिंह भाटिया ने बुधवार को अबोहर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ रेलवे के कई वरिष्ठ व स्थानीय अधिकारी भी विशेष तौर पर मौजूद थे। भाटिया ने स्टेशन के नवीनीकरण संबंधी चल रहे निर्माण कार्य का बेहद ही बारीकी से निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किए। Abohar News

इस दौरान उनके साथ सीनियर डीसीएम नवीन कुमार, सीनियर डीओएम समर्थ गुप्ता, एरिया अफसर हरमीत सिंह तथा ट्रैफिक इंस्पैक्टर पंकज सिंह मौजूद थे। अपने आगमन संबंधी निर्धारित समय सुबह 9 बजकर 5 मिनट पर इलैक्ट्रिक स्पेशल ट्रेन द्वारा अबोहर पहुंचे डीआरएम भाटिया का व्यापार मंडल के प्रधान सुरेश सतीजा और अकाली दल के जिला सचिव जनरल स. हरचरण सिंह आदि ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्हें ज्ञापन सौंपते हुए रेल संबंधी समस्याओं से अवगत करवाया। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से काफी देकर तक बातचीत करने के बाद भाटिया ने पूरे निर्माणाधीन परिसर का बारीकी से निरीक्षण किया।

सीनियर सैक्शन इंजीनियर कार्य चंद्र प्रकाश ने स्टेशन पर बनने वाली नई इमारतों व अन्य कार्यों के बारे में उन्हें विस्तार से जानकारी दी। इसके बाद राष्ट्रीय छवि के साथ बातचीत करते हुए भाटिया ने कहा कि स्टेशन परिसर के नवीनीकरण का कार्य अगले तीन माह में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसे हर हाल में तय करने का प्रयास किया जाएगा। इस नव निर्माण कार्य के तहत प्लेटफार्म नं. 1 से 2 के बीच 12 मीटर चौड़ा ओवरब्रिज बनाया जाएगा। जहां से यात्रियों के आने-जाने के साथ ही वहां पर कैटरिंग आदि की कई स्टालें भी बनाई जाएंगी। Abohar News

उन्होंने बताया कि इस ओवर ब्रिज के साथ ही यात्रियों की सुविधा को देखते हुए लिफ्ट लगाई जाएगी ताकि बुजुर्ग यात्रियों को आने-आने में किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने बताया कि रेलवे की सुरक्षा संबंधी की जा रही इस नियमित जांच में अधिकारियों को कुछ नए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं, वहीं निर्माण कार्य समय पर पूरा करने की भी हिदायत दी गई है। इस मौके पर उनके साथ स्टेशन अधीक्षक दीनानाथ गोयल, माल पर्यवेक्षक रविंद्र दुबे, सीनियर सैक्शन इंजीनियर कार्य चंद्र प्रकाश, मुख्य बुकिंग पर्यवेक्षक मनोज मीणा, स्टेशन मास्टर ललित कुमार सहित अन्य मौजूद रहे। करीब पौना घंटा तक डीआरएम और उनकी टीम स्टेशन पर रही और उसके बाद स्पेशल ट्रेन से बठिंडा के लिए रवाना हो गए। Abohar News

वहीं पुरानी डिग्गी की ओर से निरीक्षण करते हुए डीआरएम पुन: स्टेशन नं. 1 पर पहुंचे और बंद पड़े प्याऊ का निरीक्षण किया लेकिन उसमें पानी नहीं था। जिस पर उन्होंने तुरंत ही संबंधित अधिकारियों को प्याऊ शुरू करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें:– Roof Collapse: कमरे की छत गिरी, जानी नुक्सान से बचाव, मुआवजे की रखी मांग