Roof Collapse: कमरे की छत गिरी, जानी नुक्सान से बचाव, मुआवजे की रखी मांग

Abohar News
कमरे की छत गिरी, जानी नुक्सान से बचाव, मुआवजे की रखी मांग

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। स्थानीय वरियाम नगर (Wariyam Nagar) में बीती रात कमरे में सो रहे एक परिवार के चार लोगों के कमरे की छत्त गिर गई, लेकिन समय रहते वे कमरे से बाहर आ गए वरना बड़ा हादसा पेश आ सकता था। जानकारी के अनुसार वरियाम नगर निवासी अंग्रेज सिंह की कुछ समय पहले उसकी मौत हो गई थी और पिछले पांच माह से मुक्तसर में विवाहित उसकी बेटी बलजिन्द्र कौर व दामाद बलदेव सिंह यहां आकर बच्चों सहित रह रहे थे। बलदेव सिंह मेहनत मजदूरी कर परिवार का पेट पाल रहा है। Abohar News

बीती रात पूरा परिवार एक कमरे में सोया हुआ था कि खस्ता हाल मकान का कुछ मलबा रात्रि करीब साढे तीन बजे अचानक नीचे गिरा तो उनकी आंख खुली और वे तुरंत बाहर आ गए, जिसके करीब डेढ मिनट बाद ही पूरी छत्त नीचे आ गिरी और पूरा सामान उसमें दब गया, अगर वह समय पर बाहर न आते तो मलबे में दबने से बड़ा हादसा हो सकता था। छत्त गिरने से कमरे में रखा उनका बैड, पेटी, टीवी, फ्रिज व अन्य सारा घरेलू सामान दबने से हजारों का नुकसान हो गया। इधर पीड़ित परिवार और पड़ोसी सुभाष ने स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों, आप हलका इंचार्ज अरूण नारंग व विधायक संदीप जाखड़ से उकत जरूरतमंद परिवार की मदद के लिए गुहार लगाई है, ताकि उनके रहने व खाने पीने का कुछ इंतजाम हो सके। Abohar News

यह भी पढ़ें:– Indian Railways: इटावा में हमसफर एक्सप्रेस के कोच में लगी भीषण आग, कोच पूरा जला