रोजर फेडरर ने इंडोर स्विस टूर्नामेंट में लगातार 21वां मैच जीता (Roger Federer)
- वे पिछले 12 सीजन में यहां फाइनल खेलने में कामयाब रहे हैं
खेल डेस्क। स्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर (Roger Federer) ने करियर के 1500वें मैच में जीत दर्ज की। उन्होंने स्विस इंडोर टेनिस टूर्नामेंट के पहले राउंड में जर्मनी के पीटर गोजोविक को हराया। 38 साल के फेडरर ने यह मुकाबला 6-2, 6-1 से अपने नाम किया। इस जीत के बाद उन्होंने कहा, ‘मुकाबला बेहतरीन था। पीटर के खिलाफ इंडोर मैच में खेलना मुश्किल होता है। उन्होंने दो क्वालिफाइंग मैच में शानदार प्रदर्शन किया है।’
फेडरर ने पिछले साल इस टूर्नामेंट को जीता था। वे अब तक स्विस इंडोर में 81 मुकाबलों में 72 मैच जीतने में सफल रहे। पिछले 21 मुकाबलों में फेडरर यहां नहीं हारे। उन्हें पिछली बार अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो ने 2013 में हराया था। रोजर पिछले 12 सीजन में फाइनल खेलने में कामयाब रहे हैं। उन्होंने इस साल दुबई, मियामी और हाले ओपन टूर्नामेंट जीता है।
फेडरर ने मरे को बधाई दी
रविवार को ब्रिटेन के एंडी मरे ने बेल्जियम में यूरोपीयन ओपन टूर्नामेंट अपने नाम किया था। फेडरर ने उन्हें बधाई देते हुए कहा, ‘एंडी की उपलब्धि शानदार है। मैं थोड़ा सा निराश हुआ, क्योंकि उन्होंने मेरे साथी स्टैन वावरिंका को हराया। यह वापसी के लिए उनका शानदार तरीका था। मैं उनके लिए बहुत खुश हूं।’
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।