दुर्गा विहार में आवारा कुत्तों का आतंक, मासूम बालक को बुरी तरह से काट खाया

Terror of Stray Dogs sachkahoon

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। नगर परिषद आवारा कुत्तों की समस्या का निस्तारण करने के लिए कागजी प्रक्रिया में उलझी हुई है, वहीं शहर में कुत्तों का आतंक (Terror of Stray Dogs) लगातार बढ़ता जा रहा है। शहर के लोग परेशान हैं।आए दिन कहीं ना कहीं आवारा कुत्तों का लोग शिकार बन रहे हैं। ऐसी ही एक घटना कल देर शाम को दुर्गा विहार कॉलोनी की गली नंबर 1 में हुई,जब हमउम्र बच्चों के साथ खेल रहे 6 वर्षीय अराध कटारिया पर तीन खूंखार कुत्तों ने हमला कर दिया।

इस बच्चे को कुत्तों ने जगह-जगह से काट खाया। बच्चों के शोर मचाने व रोने-चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर दौड़े।कुत्तों (Terror of Stray Dogs) को दौड़ा-दौड़ा कर भगाया। वही तुरंत ही घायल हुए अराध कटारिया (पुत्र शिवम कटारिया) को हॉस्पिटल लेकर गए। घायल हुए बच्चे के परिवारजनों ने बताया कि एंटी रेबीज इंजेक्शन व अन्य दवाओं से बच्चे का इलाज करवाया जा रहा है।आवारा कुत्ते बच्चे को 8-10 जगहों से काट गए। इस मोहल्ले में काफी संख्या में खूंखार आवारा कुत्ते हैं।

हर दूसरे-तीसरे दिन किसी ना किसी को काट खाते हैं। दूसरी तरफ नगर परिषद में आवारा कुत्तों (Terror of Stray Dogs) की समस्या का समाधान नहीं निकाला जा रहा। कुत्तों की नसबंदी के लिए राज्य सरकार ने नगर परिषद को बजट भी दिया हुआ है, लेकिन इसके टेंडर जारी नहीं किए जा रहे। पूर्व में जारी किए गए टेंडर रद्द कर दिए गए थे। अब दोबारा टेंडर जारी हुए हैं। नगर परिषद के अधिकारी और शहर के जनप्रतिनिधि इस समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।