बुर्किना फासो में आतंकवादी हमले में सुरक्षा बलों के जवानों सहित 47 लोगों की मौत, 58 आतंकवादी ढेर

Terrorism

ओउगादोउगौ (एजेंसी)। बुर्किना फासो के उत्तरी क्षेत्र साहेल में आतंकवादियों ने घात लगाकर हमला कर दिया, जिसमें 14 सैनिकों और सेना के तीन सहायक सदस्यों सहित 47 लोगों की मौत हो गई। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में 58 आतंकवादी मारे गए। संचार मंत्रालय द्वारा जारी आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। बयान में कहा गया है कि अशांत साहेल क्षेत्र में गोर्गडजी के नजदीक के इलाके में आतंकवादियों ने आम नागरिकों और सुरक्षा बलों के साथ-साथ मातृभूमि की रक्षा के काम में लगे स्वयंसेवकों (वीडीपी) के एक संयुक्त काफिले पर घात लगाकर हमला किया। हमले में 30 नागरिकों, सशस्त्र बलों के 14 सदस्यों और तीन वीडीपी सदस्यों की मौत हो गयी तथा 19 अन्य घायल हो गए।

क्या है मामला

बयान में बताया गया कि सशस्त्र बलों की जवाबी कार्रवाई में 58 आतंकवादी मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। घायल आतंकवादी हालांकि घटनास्थल से फरार होने में कामयाब रहे। बयान के मुताबिक तलाश एवं बचाव अभियान अब तक जारी है। बुर्किना फासो में सुरक्षा स्थिति 2015 के बाद से बेहद खराब हो गयी है। उस समय से अब तक आतंकवादी हमलों में 1,000 से अधिक लोग मारे गए।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।