ताजमहल में बम की सूचना से मचा हड़कंप

Taj Mahal

पुलिस ने चलाया गहन तलाशी अभियान, पर्यटकों को बाहर निकाला

  • सर्च अभियान में नहीं मिली कोई संदिग्ध वस्तु

आगरा। वीरवार को विश्व प्रसिद्ध ताजमहल में बम होने की सूचना मिलने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने पर्यटन स्थल को खाली करवाया। हालांकि, जांच के बाद यह सब झूठ साबित हुआ। बम रखने की सूचना संबंधी कॉल आते ही सीआईएसएफ ने ताजमहल से एकाएक पर्यटकों को बाहर निकाला। इस दौरान पर्यटकों और सीआईएसएफ के जवानों के बीच थोड़ी नोकझोक की भी खबर है। पूरी तरह छानबीन के बाद ताजमहल को फिर से खोल दिया गया।

पुलिस ने कॉल करने वाले को किया काबू

बताया जा रहा है कि किसी ने पुलिस को फोन करके ताजमहल में बम होने की सूचना दी। इसके तुरंत बाद पुलिस के आला अधिकारी ताजमहल के बाहर पहुंचे और ताजमहल के दोनों गेट बंद किए गए। तभी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पर्यटकों को बाहर निकाला गया। इसके बाद ताजमहल के बाहर पुलिस और अंदर सीआईएसएफ की ओर से सर्च आॅपरेशन चलाया गया। सर्च अभियान में ताजमहल का चप्पा-चप्पा छान डाला, लेकिन कहीं कोई बम जैसी वस्तु नहीं मिली।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि किसी ने सूचना दी थी कि ताजमहल के पास बम रखा है, जो कुछ देर बाद ब्लास्ट हो जाएगा। आगरा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सीओ सदर की अगुवाई में टीम के साथ ताजमहल परिसर में सर्च अभियान चलाया गया। इस दौरान गहनता से हर कोने की जांच की गई। इस दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। आगरा के आईजी ने कहा कि बम की सूचना झूठी साबित हुई है, इसलिए चिंता करने की जरूरत नहीं है। पुलिस के अनुसार किसी ने फोन करके बम की झूठी सूचना दी थी। पुलिस ने आरोपी को काबू कर लिया और उससे पूछताछ की जा रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।