मिलेनियम शहर है धुआं-धुआं…

Pollution

लापरवाही। प्रदूषण के खिलाफ प्रशासन के सख्त आदेशों को ठेंगा,

एमजी रोड पर कूड़े में लगा दी आग

  • पास में ही थाना और बिजली विभाग के दफ्तर (Pollution)

गुरुग्राम (सच कहूँ/संजय मेहरा )। वैसे तो पर्यावरण प्रदूषण को कम करने(Pollution) के लिए बड़े-बड़े दावे किये जा रहे हैं, दूसरी तरफ खुलेआम कूड़े के ढेर में आग लगाकर पर्यावरण को प्रदूषित किया जा रहा है। मिलेनियम शहर गुरुग्राम धुआं-धुआं है और इसका कारण यहां खुले में जलाया जा रहा कूड़ा ही है। छोटे-छोटे कूड़े के ढेरों में गलियों, मोहल्लों में आग लगाना तो आम बात है, लेकिन यहां एमजी रोड पर शनिवार की सुबह कई टन कूड़े के ढेर में आग लगा दी। यहां दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यालय की दीवार के साथ में यह कूड़ा डाला गया था। इसके सामने पेट्रोल पंप भी है और इसके नजदीक थाना शहर भी है।

थैलियों में कूड़ा भरकर यहां सड़क तक फैलाया गया था

यह आग किसने लगाई, इस बारे में कोई नहीं जानता। जब आसपास लोगों से पूछा गया तो उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर की। एमजी रोड पर कूड़े के ढेर में आग से इतना अधिक धुआं फैल गया कि यहां सड़क से निकलने वाले वाहन धुएं के बीच में नजर ही नहीं आ रहे थे। बड़े-बड़े डस्टबिन यहां कूड़े के भरे खड़े किए गए थे। बड़ी-बड़ी डस्टबिन की थैलियों में कूड़ा भरकर यहां सड़क तक फैलाया गया था।

  • आग से काफी कूड़ा जल भी चुका था।
  • इससे आसपास के क्षेत्र में पर्यावरण प्रदूषित भी हो गया।
  • चुनावी सीजन में किसी को न तो ऐसे लोगों पर शिकंजा कसने की फुर्सत है
  •   न ही कोई इसकी जहमत उठाना चाह रहा है।
  • इससे यह बात साफ है
  • कि पर्यावरण की चिंता करना नेताओं के बीच भी दिखाया ही है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।