नये ट्यूबवैल के लिए दान के रूप में दो साल पहले दी जगह भी विभाग को न आई रास

Baba Deep Singh Nagar 19 no Tubewell

‘बिल तां हरेक महीने आऊंदै, पर टुल्लू पंप लगाए बिना पानी दी इक बूंद वी नसीब नहीं हुन्दी’

सच कहूँ/जसवीर सिंह गहल
बरनाला। स्थानीय बाबा दीप सिंह नगर के निवासी सालों से पानी की कमी से जूझ रहे हैं परन्तु विभाग दान की जगह की रजिस्ट्री लेकर भी नगर निवासियों को पानी मुहैया करवाने से टालमटोल कर रहा है। पानी की तंगी झेल रहे इन लोगों ने विभाग और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते तुरंत हल की मांग उठाई है। पानी मानव की प्राथमिक और अहम जरूरत है, जिसे बाबा दीप सिंह नगर निवासी पिछले तकरीबन सात सालों से तरसते हुए, इस के हल के लिए मिन्नतें निकाल रहे हैं। जिन्होंने अब मुख्य मंत्री पंजाब कैप्टन अमरिन्दर सिंह के पास गुहार लगाते कहा कि उनको आ रही पानी की किल्लत को दूर किया जाये क्योंकि स्थानीय नगर कौंसिल के अधिकारियों के अलावा वह अपने क्षेत्र के मौजूदा विधायक और संबंधित उच्च अधिकारियों के पास भी अपनी समस्या रख चुके हैं परंतु कोई हल नहीं निकला। निष्कर्ष के तौर पर पानी की समस्या विकराल रूप धारण करती जा रही है, जिसका खामियाजा नगर निवासियों को बिना कुछ लिए अपने जेब से कुछ न कुछ देकर भुगतना पड़ रहा है।

बता दें कि स्थानीय हंड्याया रोड पर स्थित बाबा दीप सिंह नगर में 19 नंबर ट्यूबवैल पिछले तकरबीन सात सालों से बंद पड़ा है। जिस कारण क्षेत्र के लोगों को पानी की कमी से जूझना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि विभाग ने उनको पानी मुहैया करवाने के लिए दूसरे नजदीक के ट्यूबवैल के साथ उनकी टोंटियों का कनैक्शन जोड़ दिया परन्तु सब बेकार है क्योंकि इसके बाद भी पानी का बिल तो आता है परंतु नगर के लोगों को पानी नसीब नहीं हो रहा। समस्या के हल संबंधी विभागीय अधिकारी ‘‘पंजाब सरकार की तरफ से ट्यूबवैल कनैक्शन लगाने के लिए कोई हिदायत नहीं आई’’ कह कर पल्ला झाड़ देते हैं परंतु पानी की कमी की पूर्ति के लिए संबंधित लोगों को अपना खर्च करना पड़ रहा है। जानकारी देते गुरचरन सिंह, मुखत्यार सिंह गिल, बलविन्दर सिंह बाजवा, सुरजीत सिंह, बलवीर सिंह, अजायब सिंह और जसवंत सिंह ने बताया कि उनके नगर में लगा 19 नंबर ट्यूबवैल पिछले तकरीबन सात सालों से बंद पड़ा है, जिसे चालू करवाने के लिए वह हर सरकारी दरवाजा खटका चुके हैं परन्तु कहीं से भी उनकी समस्या हल नहीं हुई।

विभागीय अधिकारी कह रहे हैं कि गड्ढा बंद हो चुका है, इसलिए नया बोर करवाना पडेÞगा, जिसके लिए उन के पास जगह नहीं है। इसके बाद नगर निवासी लाभ सिंह द्वारा सबंधित ट्यूबवैल से कुछ दूरी पर ही अपनी निजी जगह की रजिस्ट्री नगर कौंसिल बरनाला के नाम भी करवा दी परंतु उनकी समस्या ज्यों की त्यों ही बनी हुई है। उन्होंने बताया कि बंद पड़े ट्यूबवैल के कारण उनको अपनी घरेलू बिजली फूंक कर टुल्लू पंपों द्वारा पानी निकालना पड़ रहा है। जबकि कई परिवार तो बिना पानी से ही पानी का बिल भरने के लिए भी मजबूर हैं। उन्होंने बताया कि विभाग ने उनकी टोंटियों का कनैक्शन नजदीक के ट्यूबवैलों के साथ जोड़ रखा है, जिसके बिना टुल्लू पंप लगाए उनको एक बूँद भी पानी नसीब नहीं हो रहा।

उन्होंने मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह से मांग की है कि उनके नगर में लाभ सिंह की तरफ से अपने कब्जे वाली जगह में से दान की जगह पर नया ट्यूबवैल लगाने सम्बन्धित कार्यवाही को तुरंत हरी झंडी दी जाये, जिससे पानी की कमी के कारण पैदा होने वाली समस्याओं से नगर निवासियों को निजात मिल सके। इस मौके नछत्तर सिंह, जीत सिंह, चरनजीत सिंह, कृष्ण कुमार, गुरचरन सिंह हरीगढ़, अंग्रेज सिंह, सुरजीत सिंह और मुकन्द सिंह ने कहा कि पानी मानव की प्राथमिक जरूरत है, जिसकी पूर्ति की मांग को पहल के आधार पर हर किया जाये। आखिर में समूह लोगों ने विभाग और सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की और एक मांग पत्र मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नाम भेजा।

दान भी न आया रास

पानी की कमी को पूरा करने के लिए लाभ सिंह पुत्र नेहाल सिंह पुत्र बिसन सिंह निवासी मकान नंबर: 205, हंडियाया रोड, बरनाला ने अपनी मालकी वाली 3.25 मरले जगह नगर कौंसिल बरनाला के ड्राफ्ट्समैन सुशील कुमार पुत्र रजिन्दर कुमार निवासी रला (मानसा) के मार्फत ट्यूबवैल लगाने के लिए विभाग को दान के रूप में दे दी थी परन्तु दो साल का समय बीत चुका है लेकिन कोई हल नहीं निकला। निष्कर्ष के तौर पर लोग अभी भी पानी की कमी का संताप झेल रहे हैं क्योंकि अब नया ट्यूबवैल लगाने के लिए विभाग पल्ला नहीं पकड़ा रहा।

पता करवा लेते हैं : ईओ नगर कौंसिल बरनाला

इस संबंधी संपर्क करने पर नगर कौंसिल बरनाला के कार्यकारी अधिकारी मोहित शर्मा ने कहा कि वह यहां नये आए हैं। फिर भी पता करवा लेते हैं। यदि नगर कौंसिल बरनाला के नाम नया ट्यूबवैल लगाने के लिए किसी जगह की रजिस्ट्री करवाई गई है तो जल्द ही इस पर काम भी शुरू कर दिया जाएगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramlinked in , YouTube  पर फॉलो करें।