Naamcharcha: नामचर्चा में राम नाम की गूंज

Naamcharcha
घड़साना नामचर्चा में राम नाम की गूंज

Naamcharcha: अनूपगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र, अनूपगढ़ में सच्चे दाता रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पवित्र अवतार माह की खुशी में रविवार को ब्लॉक की नाम चर्चा का आयोजन किया गया। नाम चर्चा का शुभारंभ प्रेमी सेवक पूनम चंद्र ढूढाडा ने धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा का पवित्र नारा लगाकर किया व विनती शब्द अवतार सिंह इन्सां 6-पी ने बोला। नाम चर्चा के दौरान कविराजों ने अवतार माह के उपलक्ष्य में खुशी भरे शब्द सुनाकर साध संगत को निहाल किया। वहीं ब्लॉक से पधारी साध संगत को अवतार माह की एक दूसरे को बधाइयां दी। Naamcharcha

नाम चर्चा में 85 मेंबर, 15 मेंबर, आईटी विंग, शाह सतनाम जी वेलफेयर सोसाइटी विंग के सदस्यों के अलावा काफी संख्या में साध-संगत ने पधारकर गुरु यश गया वही इस दौरान जिम्मेवारो में विशेष सूचना साथ संगत से सांझी की तथा नाम चर्चा का समापन ग्रंथ की सेवा जुगल किशोर इन्सां ने की।

घड़साना। एम.एस.जी के जन्म भंडारा माह की खुशी में नामचर्चा का आयोजन एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र, घड़साना में बलवीर सिंह इन्सां रानियां की तरफ से किया गया। नामचर्चा की शुरूआत ब्लॉक प्रेमी सेवक संजीव कुमार इन्सां द्वारा पवित्र नारा धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा लगाकर की गई। कविराज भाइयों द्वारा अपने प्रीतम प्यारे मुर्शीद कामिल की जन्म की खुशियां को तरोताजा करते हुए जम कर गुरु की महिमा का यशोगन किया गया।

85 मैंबर कृष्ण लाल इन्सां, रमेश चावला इन्सां द्वारा अपने सतगुरु द्वारा चलाए गए मानवता भलाई कार्य के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हमारे प्रीतम प्यारे एमएसजी मुर्शीद कामिल के बताए हुए मार्ग सिर्फ और सिर्फ मानवता भलाई कार्य करना है और दृढ़ विश्वास वचनों का पक्का होना, जिस पर सारी साध संगत को ठोक कर पहरा देना ही हमारा मकसद है। नामचर्चा पर भारी संख्या में साध संगत ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

पदमपुर। ब्लॉक पदमपुर में पावन अवतार माह की स्पेशल ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन प्रेमी बाबू लाल इन्सां के परिवार द्वारा करवाया गया। नामचर्चा की शुरूआत प्रेमी सेवक राजेन्द्र इन्सां द्वारा पवित्र नारा लगाकर व बिनती का शब्द बोलकर की गई। उसके बाद कविराज भाइयों ने पवित्र ग्रंथों से शब्द बोले। प्रेमी अनिल इन्सां ने पवित्र ग्रंथ से व्याख्या की। इस नामचर्चा में प्रेमी सेवक राजेन्द्र इन्सां ने साध-संगत को अपने कीमती समय में से अधिक से अधिक समय निकाल कर मानवता भलाई के कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर 85 मेंबर भाई गौरव अरोड़ा इन्सां, दर्शन सिंह इन्सां, 85 मेंबर बहन तोषी इन्सां, सिमरन तनेजा इन्सां, संगीता इन्सां, गुड्डी इन्सां, प्रेमी समिति भाई मोती राम इन्सां, राधेश्याम इन्सां, नरेश इन्सां, महेश इन्सां, मानव इन्सां, गोविंद इन्सां व बहनें विनोद इन्सां, सीता इन्सां, ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के भाई व बहनें, एमएसजी आईटी विंग के भाई व बहनों के अलावा गांव शहर की साध संगत उपस्थित रही। Naamcharcha

यह भी पढ़ें:– Ramdev Shakya: रामदेव का हुआ जोरदार स्वागत, तिंरगा यात्रा निकाल कर पहुंचाया घर