‘आशीर्वाद मांओं का’ भजन के 15 मिलियन की खुशी इस तरह मना रहे हैं Maharashtra के डेरा श्रद्धालु

पुणे (महाराष्ट्र)। समाज को नशे के दैत्य से मुक्त कराने के लिए महान समाज सुधारक, सच्चे रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के सार्थक प्रयास रंग ला रहे हैं। एक ओर जहां पूज्य गुरु जी के पावन वचनों से प्रभावित होकर लाखों लोग नशा छोड़ रहे हैं। वहीं पूज्य गुरु के नया हरियाणवीं गीत ह्यआशीर्वाद मांओं काह्ण लोगों को दिलों पर अमिट छाप छोड़ रहा है।

इस गीत के प्रति आमजन का दिवानगी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 5 दिन में इसके व्यूज का आंकड़ा 15 मिलियन (डेढ़ करोड़) को पार गया और ये क्रम बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस गीत के प्रति आमजन का दिवानगी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसके व्यूज का आंकड़ा 15 मिलियन (डेढ़ करोड़) को पार गया और ये क्रम बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। वहीं इस खुशी को डेरा श्रद्धालु अपने-अपने ढंग से मना रहे हैं।

इसी प्रकरण में महाराष्ट्र के पुणे में रहने वाली डेरा सच्चा सौदा अनुयाई मोनिका इन्सां ने ‘आशीर्वाद मांओं का’ भजन के 1.5 मिलियन की खुशी में पुणे के शांतिबेन केयर सेंटर में रहने वाले 35 अनाथ बुजुर्गों के साथ अपना दिन बिताया और उनकी देखरेख में जरूरत का सामान देने के साथ-साथ खाने-पीने के लिए बिस्कुट, फल व जूस इत्यादि मुहैया करवाकर मानवता का फर्ज़ अदा किया। बता दें कि पूज्य गुरुजी की पावन प्रेरणाओं पर फूल चढ़ाते हुए बहन मोनिका इन्सां जैसे लाखों-करोड़ों अनुयाई इंसानियत का परचम लहरा रहे हैं।

हाल ही में पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के मार्गदर्शन में डेरा सच्चा सौदा अनुयायियों द्वारा अनाथ बुजुर्गों के अकेलेपन की कमी को दूर करने के लिए 148वें मानवता भलाई कार्य के रूप में हर महीने के अंतिम शनिवार को अनाथ बुजुर्गों से मिलने व उनकी खान-पान और रहन-सहन से जुड़ी कमियों को दूर करने का प्रण लिया गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।