महंत नरेन्द्र गिरी की मौत का रहस्य और गहराया, गर्दन के चारों ओर मिले काले निशान

Mahant Narendra Giri

प्रयागराज (एजेंसी)। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और श्री मठ बाघंबरी गद्दी के महंत नरेंद्र गिरी की मौत का राज दिन ब दिन गहराता जा रहा है। हालांकि मामले में प्रदेश सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है। वहीं सीबीआई की 5 सदस्यीय टीम ने प्रयागराज पहुंच जांच भी शुरू कर दी है। महंत की मौत के बाद के वीडियो में फंदा बनी नायलॉन की रस्सी के तीन टुकड़े और पंखे के चलते रहने से कई सवाल उठ खड़े हुए हैं। इसके साथ ही महंत की गर्दन पर चारों तरफ पड़े काले निशान संदेह को बढ़ा रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार महंत नरेन्द्र गिरि के गले पर चारों तरफ काले निशान मिलने की बात सामने आ रही है। अखाड़ा परिषद के सचिव महंत हरी गिरि और निरंजनी अखाड़े के सचिव नरेंद्र पुरी महाराज ने ये दावा किया है कि नरेन्द्र की गर्दन पर चारों ओर काले निशान मिले हैं। विशेषज्ञों की मानें तो फांसी के अधिकतर मामलों में वी मार्क बनता है। गले के चारों ओर निशान सिर्फ तभी पड़ते हैं, जब गला रस्सीनुमा चीज से घोंटा गया हो।

लैपटॉप से विडियो बरामद

पुलिस सूत्रों के अनुसार, एसआईटी ने आनंद गिरि के लैपटॉप से वो विडियों भी ढूंढ लिया है, जिसका जिक्र महंत नरेंद्र गिरि के तथाकथित सुइसाइट नोट में था। इसी विडियो के आधार पर ब्लैकमेल की बात कही गई थी। एसआईटी ने महंत नरेंद्र गिरि के दोनों मोबाइल फोन की कॉल डिटेल के आधार पर लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। दूसरी ओर, निरंजनी अखाड़े के पंच परमेश्वर की बैठक हुई। हालांकि इसमें उत्तराधिकारी को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।