कैराना में 1500 अज्ञात नमाजियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Hanumangarh News

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। सड़क पर नमाज पढ़ने के मामले में पुलिस-प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। ईद-उल-अजहा के दिन ईदगाह मैदान के सामने सड़क पर नमाज पढ़ने पर पुलिस ने 1500 अज्ञात नमाजियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया है। पुलिस की कार्यवाही से हड़कंप मचा हुआ है। Kairana News

विगत गुरुवार को कस्बे के रामड़ा रोड पर स्थित ईदगाह मैदान पर ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की गई थी, जिसमें मुस्लिम समाज के हजारों लोग शामिल हुए थे। मैदान में जगह कम पड़ने के कारण हजारों लोगों द्वारा सड़क पर नमाज अदा की गई, जिससे आवागमन में बाधा उत्पन्न हो गई। पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए सड़क पर नमाज पढ़ने के मामले में अभियोग पंजीकृत किया है। कस्बे की इमाम गेट चौकी प्रभारी एसआई कुलदीप सिंह ने कोतवाली पर 1500 अज्ञात लोगों के खिलाफ ईदगाह गेट के सामने सड़क पर नमाज पढ़ने के मामले में धारा 283,188 व 341 आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत कराया है। पुलिस की कार्यवाही से हड़कंप मचा हुआ है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– शातिर साइकिल चोर गिरफ्तार, 24 साइकिलें बरामद