चुनावी दंगल से पहले दल-बदल की दौड़

यूपी के दारा सिंह चौहान ने दिया इस्तीफा

अवतार सिंह भड़ाना आरएलडी में शामिल

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। चुनाव आयोग द्वारा 5 राज्यों में चुनाव की घोषणा के साथ ही दलबदल शुरू हो गया है। मंगलवार को यूपी में राज्य सरकार में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस्तीफा दिया, जिसके बाद कई विधायक इस्तीफा दे चुके। वहीं बुधवार को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री दारा सिंह चौहान ने भी अपना इस्तीफा दे दिया है। दारा सिंह चौहान योगी सरकार में पर्यावरण एवं जंतु उद्यान मंत्री थे। स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद से ही इस बात की अटकलें तेज हो गई थीं, कि दारा सिंह चौहान भी इस्तीफा दे कर सपा में शामिल हो सकते हैं, उधर बीजेपी के विधायक अवतार सिंह भड़ाना आरएलडी में शामिल हो गए है। गौरतलब हैं कि पंजाब में भी मंगलवार को पूर्व कांग्रेस विधायक अरविंद खन्ना और अकाली नेता गुरदीप गोशा भाजपा में शामिल हो गए थे।

वह अपनी उस बात पर कायम हैं जिसमें उन्होंने सिर्फ मंत्री पद से इस्तीफा देने की बात कही थी। उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि वह 14 जनवरी को अपनी रणनीति का खुलासा करेंगे।

स्वामी प्रसाद मौर्य

यूपी विधानसभा चुनाव: सपा और कांग्रेस के एक विधायक ने भाजपा का दामन थामा

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले दलबदल करते हुये सिरसागंज विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक हरिओम यादव और बेहट सीट से कांग्रेस के विधायक नरेश सैनी ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता ग्रहण कर ली। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने यादव और सैनी के अलावा एतमादपुर से बसपा के पूर्व विधायक धर्मपाल सिंह को पार्टी में शामिल कराया। उन्होंने कहा कि इन नेताओं के भाजपा में शामिल होने से पार्टी के चुनाव अभियान को मजबूती मिलेगी। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे।

स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट

यूपी विधानसभा चुनाव से पहले योगी मंत्रीमंडल से इस्तीफा देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ एमपी-एमएलए कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। 2014 से जुडेÞ एक मामले के चलते उनके खिलाफ यह वारंट जारी हुआ है। मामले में सुल्तानपुर के कोर्ट ने उनको आगामी 24 जनवरी तक पेश होने का आदेश दिया है।

मैंने मंत्रिमंडल में वन, पर्यावरण और जंतु उद्यान मंत्री के रूप में पूरे मनोयोग से काम किया। लेकिन सरकार पिछड़ों, वंचितों, दलितों, किसानों और बेरोजगार नौजवानों की घोर उपेक्षात्मक रवैये के साथ-साथ पिछड़ों और दलितों के आरक्षण के साथ जो खिलवाड़ हो रहा है, मैं उससे आहत होकर मंत्रिमंडल से इस्तीफा देता हूं।
दारा सिंह चौहान

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।