शराब पीने का विरोध करने पर युवक ने पिता, चाचा और बुआ की गला दबाकर की हत्या

crime
  • ट्रिपल मर्डर से क्षेत्र में फैली सनसनी
  • पुलिस के आला अधिकारियों सहित बडौत व छपरौली थाने की पुलिस पहुंची मौके पर

बडौत। छपरौली थाना क्षेत्र के शबगा गांव में ट्रिपल मर्डर से (Baraut Crime) सनसनी फैल गयी। नशाखोरी की लत के चलते युवक ने मंगलवार की रात्रि अपने पिता, चाचा और बुआ को बेहोश कर उनका गला दबा कर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और आनन फानन में बडौत व छपरौली थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवो का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। बताया गया कि घटना को अंजाम देकर बुधवार सुबह हत्यारोपी सिरसली गांव में अपनी बुआ के पास पहुंचा और हत्याकांड की जानकारी दी। तीनों हत्या से परिवार में कोहराम मच गया। बताया गया कि मृतक ऋषिपाल (58 साल) श्रीपाल (60 साल) पुत्रगण कालू व उनकी बहन वीरमति उर्फ बेबी (62 साल ) शबगा गांव के रहने वाले थे।

मंगलवार की देर रात ऋषिपाल के बेटे अंजल उर्फ मालू शराब के नशे में मंगलवार की देर रात्रि घर पहुंचा, जहां पर शराब पीने को लेकर उसकी अपने पिता व चाचा श्रीपाल से कहासुनी हो गई। इस दौरान वीरमति ने बीच-बचाव कराते हुए मामला शांत कराया। थोड़ी देर बाद आरोपी मालू ने तीनों को नींद की गोली देकर बेसुध कर दिया। इसके बाद उसने तीनो की गला दबाकर बेरहमी से हत्या कर दी और सुबह हत्यारोपी सिरसली गांव में अपनी बुआ सरोज के घर पहुंचा और वहां पर जाकर घटनाक्रम की जानकारी दी।

जिसके बाद सरोज शबगा गांव पहुंची और तीनों के शव को देख उसके होश उड़ गए। बाद में सरोज व ग्रामीणों ने इसकी सूचना छपरौली थाना पुलिस को दी।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया । पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों के शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिए उधर एक साथ तीन हत्या किए जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बागपत एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि पिता और परिजनों के साथ अंजल उर्फ मोलू की शराब पीने को लेकर कहासुनी हो गयी थी जिसके कारण उसने अपने पिता,चाचा और बुआ की गला दबाकर हत्या कर दी।आरोपित को हिरासत में ले लिया गया और उससे पूछताछ चल रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।