हाई कोर्ट में वकालत करने वाली अधिवक्ता के घर चोरी

theft

आठ-दस अज्ञात जने दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में भरकर ले गए घर में रखा सामान

हनुमानगढ़। (सच कहूँ न्यूज) राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर में वकालत करने वाली महिला अधिवक्ता के हनुमानगढ़ टाउन स्थित घर में दिनदहाड़े चोरी की वारदात हो गई। अज्ञात आठ-दस जने ताले तोड़कर घर में रखा सामान दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में भरकर चोरी कर ले गए। घटना तीन पहले की बताई जा रही है। जयपुर से लौटने के बाद महिला अधिवक्ता की ओर से टाउन पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। जानकारी के अनुसार दीपिका गोदारा (36) पत्नी जगदीश श्योराण निवासी सेक्टर नम्बर 3, वार्ड 38, टाउन हाल तुलसी मार्ग वैशाली नगर जयपुर ने सुनील यादव पुत्र कृष्ण कुमार यादव निवासी वार्ड 9, सादुलशहर जिला श्रीगंगानगर के साथ थाना पहुंच रिपोर्ट दी कि वे राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर में वकालत करती हैं।

यह भी पढ़ें:– पंजाबी सिंगर जैजी-बी का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड, जानें क्या है मामला

उसकी सास रोशनी देवी पत्नी राजपाल चौधरी के मालिकाना हक अधिकार एवं स्वामित्व का निर्मितशुदा मकान नम्बर 537, सेक्टर नम्बर 3, टेलीफोन एक्सचेंज के पास हनुमानगढ़ टाउन में स्थित है। उक्त मकान की प्रथम मंजिल पर बने हुए कमरे में वह व उसका पति निवास करते तथा ग्राउंड फ्लोर में किराएदार रखते थे। फिर वह जयपुर में रहने लग गई तथा वहीं पर वकालत प्रारम्भ कर दी। दो-तीन माह में अपना मकान संभालने आती-जाती रही। उसके पति के जानकार एडवोकेट सुधीर बिश्नोई जो किराए पर रहते थे का मकान बनने के पश्चात वह मकान खाली कर चले गए। तब उसके पति ने अपने जानकार साहिल सिगची को मकान की देखभाल करने को कह दिया जो मकान की देख-रेख करने लगे। बाद में उसके पति ने साहिल सिगची के कहने पर मकान के नीचे के पोर्शन को राजेश राजपूत को किराए पर दे दिया जो उसके पति को किराया देने लगा। अभी कुछ माह पहले राजेश राजपूत ने भी मकान खाली कर दिया और मकान में कोई नहीं रहा तो समय-समय पर साहिल सिगची मकान की देख-रेख करने चला जाता था, क्योंकि उसका स्त्रीधन, कपड़े, बेड, एवं विवाह में पीहर पक्ष से मिले हुए कांसी, तांबा एवं चान्दी के बर्तन ऊपर के कमरे में रखे हुए थे।

17 दिसम्बर को दोपहर करीब 1 बजे उसके पति के मोबाइल नम्बर पर पड़ोसियों ने फोन कर बताया कि करीब 8-10 लोग 2 ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर आए हैं। वे लोग उनके मकान के ताले तोड़कर सामान ट्रैक्टरों में भरकर ले जा रहे हैं। पड़ोसियों को भी धमका रहे हैंं। उनके पास हथियार भी हो सकते हैं। फोन आने के पश्चात उसके पति ने साहिल को फोन किया तो वह मकान पर गया और उसने बताया कि मकान के ताले टूटे हुए हैं। मकान में रखा हुआ सामान 8-10 लोग डकैती डालकर ले गए हैं। यह पता चलने पर उसने हनुमानगढ़ पुलिस कंट्रोल रूम व हनुमानगढ़ टाउन पुलिस थाना में उसके घर में दिनदहाड़े हुई डकैती की सूचना दी। पुलिस ने घर में चोरी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल प्रतापसिंह के सुपुर्द की।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।