हरियाणा के कॉलेजों में होंगी 2592 सहायक प्रोफैसरों की नियुक्तियां

Professor appointments

हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला (Professor Appointments)

  • प्रदेश में कुल 157 राजकीय महाविद्यालय

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा सरकार ने राजकीय कॉलेजों में शिक्षण स्टॉफ की कमी को पूरा करने तथा विद्यार्थियों को गुणवत्तापरक शिक्षा मुहैया कराने के लिये इनमे जल्द ही 2592 सहायक प्रोफैसरों की नियुक्तियां करने का निर्णय लिया है। राज्य के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने बताया कि इन नियुक्तियों के बाद सरकारी कॉलेजों में शैक्षणिक स्टॉफ की कमी नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उच्चतर शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले सरकारी कालेजों के लिए सहायक प्रोफेसरों के 2592 नए पद सृजित करने को मंजूरी दे दी है।

इन महाविद्यालयों के लिए इस समय 4975 सहायक प्रोफेसरों के स्वीकृत पद हैं

राज्य के गठन से लेकर आज तक सहायक प्रोफेसरों के एक साथ इतने पदों को पहली बार किसी सरकार ने मंजूरी प्रदान की है। मंत्री ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में कुल 157 राजकीय महाविद्यालय हैं जिनमें लगभग 1.90 लाख विद्यार्थी उच्चतर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इन महाविद्यालयों के लिए इस समय 4975 सहायक प्रोफेसरों के स्वीकृत पद हैं। राज्य सरकार द्वारा अब 33 विभिन्न संकायों के सहायक प्रोफेसरों नये पद मंजूर करने से स्वीकृत पदों की कुल संख्या 7567 हो जाएगी।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के उच्चतर शिक्षा विभाग के संस्थानों में सभी विद्यार्थियों को गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने बताया कि राज्य के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सुधारात्मक कदम उठाने के लिए सरकार ने हरियाणा राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद का भी गठन किया है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।