बेखौफ हुए असामाजिक तत्व : कश्मीरी मजदूरों की लाखों की मेहनत उड़ाई

सप्ताह भर में हुई अनेकों चोरी और लूटपाट की वारदातें, सहमे लोग, खुद को कर रहे असुरक्षित महसूस

  • चोरों ने 2.36 लाख रूपये की नकदी पर किया हाथ साफ

बरनाला। (सच कहूँ/जसवीर सिंह गहल/मनोज शर्मा) स्थानीय शहर में स्थित श्री नैनादेवी मंदिर के नजदीक कशमीरी मजदूरों के मकान को निशाना बनाकर चोरोें द्वारा अपनी बुरी मंशा को अंजाम देने का समाचार प्राप्त हुआ है। जहां चोरों ने गली के मुख्य गेट सहित चार और ताले तोड़कर घर के अंदर पड़ी तकरीबन ढ़ाई लाख रूपये की नकदी चोरी कर ली। पीड़ित गुलाम हशन, वसीर, सबीर अहमद, यावेद अहमद, मुदस्सर और अबदुल खालिक ने बताया कि वह पिछले कई सालों से यहां किराए पर रहते हैं और दिन के समय आसपास के गांवों में गर्म शॉल, कोटियां और सूट आदि सामान बेचते थे। उन्होंने बताया कि वह शहर के वार्ड नम्बर 31 और 6 के एक मकान में किराये पर रहकर अपने परिवारों के लिए मेहनत-मजदूरी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:– सिविल अस्पताल से बच्चा चोरी करने वाली महिलाएं गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि बीते कल वह और उसके सभी साथी सुबह साढ़े 8 बजे मकान के तीन कमरों सहित मुख्य दरबाजे को भी ताला लगाकर उक्त सामान लेकर आसपास के गांवों में बेचने के लिए चले गए और जब दिन शाम को वापिस पहुंचे तो मकान के मुख्य दरबाजे सहित अंदर कमरों के सभी ताले टूटे हुए थे और कमरे में रखा संदूक भी टूटा हुआ था, जिसमें रखी 2.36 लाख रूपये की नकदी गायब थी। उन्होंने बताया कि घटना संबंधी उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि कमरे में पड़े सामान की कोई गिनती नहीं, इसलिए सामान के चोरी होने संबंधी फिलहाल कुछ भी नहीं कहा जा सकता। पीड़ितों ने बताया कि उन्होंने कल से कुछ भी नहीं खाया, क्योंकि चोरी हुई नकदी उनके लिए बहुत बड़ी रकम है, जिसकी भरपाई इस पूरे सीजन में भी नहीं हो सकती।

उल्लेखनीय है कि बीते सप्ताह दौरान बरनाला शहर में चोरी और लूटपाट की कई वारदातें घटित हो चुकी हैं। जिनमें पुराने सिनेमा के पास से चोरों द्वार ाडिजायर गाड़ी को टोचन कर ले जाना, 40 फुट्टी गली से मोटरसाईकिल चोरी, स्थानीय शहर की एक करियाणा की दुकान के ताले तोड़कर 37 हजार की नकदी चोरी, दिन दिहाड़ बस स्टैंड रोड पर एक कपड़ा दुकानदार से सोने की अंगुठी और नकदी छीनना, एक गैरेज में मुरम्मत के लिए आई इनोवा गाड़ी को नुक्सान पहुंचाना आदि मुख्य घटनाएं हैं, जिनको रोकने में बरनाला पुलिस नाकाम साबित हो चुकी है, जिस कारण शहर के निवासी खुद को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं।

मामलों को जल्द हल कर लेंगे : मलिक

जिला पुलिस प्रभारी सन्दीप कुमार मलिक ने कहा कि बीते दिनों हुई चोरी और लूटपाट के मामले काफी हद तक ट्रेस कर लिए गए हैं। उन्होंने घटी घटनाओं की पुष्टि करते कहा कि लग्गभग सभी में वह लीड पर हैं। रहते मामलों को भी जल्द ही हल कर लिया जाएगा।

शहर में घट रही घटनाएं चिंता का विषय है : ढ़िल्लों

कांग्रेस के जिला प्रधान कुलदीप सिंह काला ढिल्लों ने कहा कि असामाजिक तत्वों पर सरकार का दबदबा न होना ही दिन-दिहाड़े चोरी और लूटपाट घटनाओं के घटने का मुख्य कारण है। उन्होंने कहा कि सरकार का दबाव और पुलिस का डर न होने के कारण शहरवासी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हन। उन्होंने कहा कि पुलिस की धीमी कार्रवाई के कारण ही लूटेरों के हौसले बुलंद हो रहे हैं, जो कि चिंता का विषय है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।