अबोहर के बस स्टैंड बाजार में चोरों ने तीन दुकानों के ताले तोड़ने का किया प्रयास

Abohar News
चोरी के बाद बिखरा सामान और टूटे ताले।

एक दुकान पर चोरी की घटना को दिया अंजाम, ताले तोड़ने का शोर सुनकर जागे दुकान मालिक, चोर फरार | Abohar News

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। मुख्य बस स्टेंड बाजार में बुधवार रात को चोरों (Thieves) ने एक साथ तीन दुकानों के ताले तोड़ने का प्रयास किया व एक दुकान के ताले तोड़ने में कामयाब हो गए, जबकि दो दुकानों के ताले तोड़ने में असफल रहे व दुकान के ऊपर रहते दुकान मालिकों के जाग जाने से चोर फरार हो गए। उधर, एक साथ तीन दुकानों के ताले की घटना से दुकानदारों में रोष पाया जा रहा है व उन्होंने पुलिस से गश्त बढ़ाने की मांग की है। Abohar News

जानकारी अनुसार चोरों ने बुधवार रात बस स्टैंड वाले बाजार में सेतिया जनरल स्टोर के ताले तोड़े, लेकिन अंदर शीशा लगे होने के कारण शीशा तोड़ते समय चोरों के हाथ पर शीशा भी लगा क्योंकि दुकान के अंदर खून के निशान भी पाए गए। दुकान मालिक जोनी सेतिया ने बताया कि चोरों ने उनकी फोटोग्राफर की दुकान से 1500 रुपये की नगदी व कुछ अन्य सामान पार कर लिया। जोनी सेतिया ने उनका घर दुकान के ऊपर ही है। उन्होंने बताया कि इसके बाद चोरों ने साथ वाली दुकान के शीशे तोड़ने का प्रयास किया तो शोर सुनकर वह नीचे पहुंचे तो चोर वहां से भाग निकले।

उन्होंने बताया कि नीचे आकर देखने पर पता चला कि चोरों ने इससे पहले उनकी दुकान के ताले भी तोड़े व जांच करने पर पता चला कि दुकान के अंदर खून के निशान दिख रहे थे व शीशा भी टूटा हुआ था। इतना ही नहीं चोरों ने साथ ही एक परचून की दुकान के ताले तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह उसमें सफल नहीं हो पाए। दुकानों के बाहर ईंटे मिली है व चोर जाते समय एक दुकान के बाहर लगा सीसीटीवी कैमरा भी तोड़ गए। उधर, वीरवार सुबह दुकानदार एकत्रित हुए व उन्होंने एक साथ तीन दुकानों के ताले तोड़ने की घटना की निंदा की व पुलिस प्रशासन से बाजार में रात्रि के समय गश्त बढ़ाने की मांग की। Abohar News

यह भी पढ़ें:– फिर लड़खड़ाई सीएम की जुबान, महिला ने कहा, सीएम साहब एक फैक्ट्री लगाने का कष्ट करें