अवैध निर्माण करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा सख्त कार्रवाई होगी: गूंजा सिंह 

Ghaziabad News
Ghaziabad News :अवैध निर्माण करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा सख्त कार्रवाई होगी: गूंजा सिंह 

जीडीए ओएसडी गूंजा सिंह ने बम्हैटा और ग्राम-महरौली क्षेत्र में किया निरीक्षण, मिला अवैध निर्माण

गाजियाबाद (सच कहूँ /रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: जीडीए वीसी  अतुल वत्स के निर्देश पर अवैध निर्माण की निगरानी हेतु जीडीए ओएसडी एवं जोन-5  की प्रवर्तन  प्रभारी  गूंजा सिंह ने  नेशनल हाइवे-09 स्थित ग्राम-बम्हैटा और ग्राम-महरौली  में पूर्व में अवैध निर्माणों पर 13 मई 2024 को की गई सीलिंग की कार्रवाई का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया गया कि सुखबीर सिंह पुत्र  मोहकम सिंह निवासी महरोली के जरिए  वेव सिटी की डीपीआर से अलग व सड़क की सीमा से बाहर सील तोडकर चोरी छिपे किये गये अवैध निर्माण को मनोज राठी द्वारा अनाधिकृत रूप

से व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स के निर्माण के विरूद्व गौरव यादव पुत्र स्व जगदीश यादव द्वारा शौर्यपुरम में किये गये अवैध निर्माण के योजित वाद  बावजूद चोरी-छिपे अवैध निर्माण किया जा रहा है। जीडीए ओएसडी गूंजा सिंह स्थल पर संचालित अवैध निर्माण को सख्त चेतावनी देते हुए तत्काल रुकवाया गया। और सख्त नीरसेश जारी किए कि भविष्य में  इस  स्थल पर कोई अवैध निर्माण न होने पाए। इसके अतिरिक्त शौर्यपुरम ई-ब्लाक ग्राम-बम्हैटा के पास अवैध रूप से लगभग 02 बीघा में बिल्डर फ्लैट का निर्माण कार्य जारी पाया गया। उस स्थल पर निर्माणकर्ता, द्वारा कोई स्वीकृत मानचित्र नहीं दिखा पाया। Ghaziabad News

उन्होंने उसको  भी सख्त चेतावनी देते हुए हो रहा निर्माण सुकवा  दिया। कहा  प्राधिकरण क्षेत्र के अन्तर्गत विधिवत् स्वीकृत मानचित्र के अनुसार ही निर्माण हो सकेगा होगा। अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जनता से बी ही अपील करते हुए कहा कि  किसी भी अबिगढ़  निर्माण में भवनों, दुकानों का क्रय-विक्रय न करें, क्रय विक्रय करने से पूर्व प्राधिकरण से  उसकी जाँच जरूर करा लें। कहा  अवैध निर्माण होने नहीं दिया जयेगा, आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। और अवैध निर्माण करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा सख्त कार्रवाई होगी। Ghaziabad News

यह भी पढ़ें:– मतगणना स्थल पर छोटी से छोटी जरूरत का ध्यान रखें: इंद्र विक्रम सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here