2000 Rupee Note News: 2000 के नोट पर आरबीआई का बड़ा अपडेट, आप भी जान लो…

2000 Rupee Note News
2000 Rupee Note News: 2000 के नोट पर आरबीआई का बड़ा अपडेट, आप भी जान लो...

मुंबई (एजेंसी)। 2000 Rupee Note News: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कहा कि प्रचलन से हटाये गये दो हजार मूल्य के 97 प्रतिशत बैंक नोट उसके पास वापस आ गये हैं। केन्द्रीय बैंक ने यहां जारी एक बयान में कहा कि 19 मई 2023 को दो हजार रुपये के बैंक नोट को प्रचलन से वापस लेने का निर्णय लिया गया था और उस समय 3.56 लाख करोड़ मूल्य के बैंक नोट प्रचलन में थे। 31 अक्टूबर तक प्रचलित दो हजार मूल्य के बैंक नोट में से 97 प्रतिशत वापस आ गये हैं जबकि 0.10 लाख करोड़ मूल्य के बैंक नोट नहीं आये हैं। उसने कहा कि दो हजार रुपये के बैंक नोट अभी भी वैध मुद्रा है और जिन लोगों के पास है वे उसके 19 क्षेत्रीय कार्यालयों में जमा कर सकते हैं या बदल सकते हैं। इसके लिए लोगों को क्षेत्रीय कार्यालय तक जाने की जरूरत भी नहीं है और वे भारतीय डाक से भेजकर बदल सकते हैं।

Glowing Skin: अगर आप चेहरे पर चाहती हैं चांदी जैसी चमक तो आज से शुरू कर दें ये योगासन

हीरो मोटोकॉर्प का मुनाफा 47 प्रतिशत उछला

दोपहिया वाहन बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 1054 करोड़ रुपये का एकल शुद्ध लाभ अर्जित है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 716 करोड़ रुपये की तुलना में 47 प्रतिशत है। कंपनी ने आज यहां निदेशक मंडल की बैठक के बाद शेयर बाजार को दिये वित्तीय लेखाजोखा में कहा कि सितंबर में समाप्त इस तिमाही में उसका परिचालन राजस्व 9445.42 करोड़ रुपये रहा है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 9075 करोड़ रुपये के राजस्व की तुलना में 4.1 प्रतिशत अधिक है।

Normal Cholesterol Level: नसों में मौजूद गंदे खून का सफाया करती हैं ये चीजें, अपनी डाइट में करें शामिल

इसबीच कंपनी ने कहा कि निदेशक मंडल ने कंपनी के कार्यकारी अध्सक्ष पवन मुंजाल के वेतनमान में 20 प्रतिशत की कमी किये जाने प्रस्ताव को मंजूरी दी। श्री मुंजाल ने अध्यक्ष और सीईओ के पद को अलग करने के अपने निर्णय के मद्देनजर उन्होंने अपने वेतनमान में 20 प्रतिशत की कमी किये जाने का प्रस्ताव किया था। वित्त वर्ष 2023 में श्री मुंजाल को कुल 99.55 करोड़ रुपये वेतन एवं अन्य भत्तों के रूप में मिलने थे लेकिन अब इस 20 प्रतिशत की कमी के बाद यह राशि 80 करोड़ रुपये है।

Remedy Cough Cold | Immunity Booster: सूखी खांसी और कफ के रामबाण इलाज है ये घरेलू नुस्खे, जानें कैसे करें सेवन