जींद के गांव में पहुंचे हजारों प्रवासी पक्षी

Migratory Birds

वन्य जीव संरक्षण विभाग हर रोज कर रहा मॉनिटरिंग

जींद(सच कहूँ न्यूज)। जिला के गांव रामराय, पांडू पिंडारा, भंभेवा व जिले के अन्य गांव में इन दिनों हजारों किलोमीटर का सफर तय करके करीब तीन दर्जन प्रजातियों के हजारों प्रवासी पक्षी पहुंचे हुए हैं। इन पक्षियों का ठिकाना गांव में बने कई एकड़ में फैले प्राकृतिक तालाब है। वन्य प्राणी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ये प्रवासी पक्षी ठंडे देशों चाइना, मंगोलिया, रसिया और साइबेरिया जैसे ठन्डे कई देशों से आते हैं। ये प्रवासी पक्षी यहां प्रजनन और खाने की तलाश में अपेक्षाकृत कम ठन्डे स्थान की तलाश में आते हैं। इनमें प्रमुख रूप से बरहेडिड गूज, स्पून बिल डक, ग्रे लेग गूज, पेन्टेल और कॉब डक आदि पक्षी शामिल हैं।

जींद में वन्य प्राणी सरंक्षण विभाग के इंस्पेक्टर मनबीर खटकड़ ने बताया कि ये प्रवासी पक्षी हरियाणा प्रदेश में जींद के साथ साथ सुल्तानपुर नेशनल पार्क और भिंडावास में आते हैं। नवंबर दिसंबर माह में भारत आ कर ये पक्षी फरवरी में वापिस अपने देश लौट जाते हैं। उन्होंने बताया कि बर्ड फ्लू को देखते हुए वन्य प्राणी सरक्षण विभाग इस तालाब की हर रोज मोनिटरिंग कर रहा है, विभाग की इन प्रवासी पक्षियों पर पेनी नजर है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।