लिफ्ट लेकर लूटपाट और गाड़ी छिनने के तीन आरोपी गिरफ्तार

Three accused of robbery and car snatching sachkahoon

झज्जर (सच कहूँ न्यूज)। झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा नाकाबन्दी करके वाहन चैकिंग के दौरान मुस्तैदी से करते हुए एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी छीनने, महम (रोहतक) क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या करने व अन्य आपराधिक वारदातों में वांछित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय झज्जर में आयोजित एक प्रैस कॉन्फ्रेंस में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झज्जर भारती डबास ने बताया कि 06 जनवरी 2022 की रात को थाना बेरी के अंतर्गत पुलिस चौकी छूछकवास क्षेत्र से विकास निवासी झोझु खुर्द से हथियारों के बल पर स्विफ्ट डिजायर गाड़ी नंबर एचआर 84-2952 छीनने की वारदात को अंजाम दिया गया था। पुलिस चौकी प्रभारी छूछकवास सहायक उपनिरीक्षक रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम द्वारा वांछित बदमाशो को गिरफ्तार किया गया।

पकड़े गए युवकों की पूछताछ में चालक सीट पर बैठे आरोपी की पहचान नसीब पुत्र रामकुमार निवासी गांव मातनहेल व दो अन्य की सचिन पुत्र महेंद्र निवासी गांव नौगांवा तथा कपिल पुत्र राजकुमार निवासी गांव रेढूवास तीनों जिला झज्जर के तौर पर की गई। मौके पर तलाशी लेने पर आरोपी नसीब के कब्जे से एक देशी पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस, छीनी हुई स्विफ्ट डिजायर गाड़ी व मोबाइल फोन, आरोपी सचिन के कब्जे से एक देशी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस व छीनी हुई राशि में से 500 नगद तथा आरोपी कपिल के कब्जे से एक देशी पिस्तौल बरामद हुए। पूछताछ में आरोपियों से हथियारों के बल पर गाड़ी छीनने की उपरोक्त वारदात के अतिरिक्त महम जिला रोहतक में एक व्यक्ति की हत्या तथा मातनहेल में मारपीट की एक वारदात के संबंध में खुलासा हुआ।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।