गर्भपात की दवा बेचने वाले दो झोलाछाप डाक्टर सहित तीन गिरफ्तार

doctors selling abortion medicine sachkahoon

स्वास्थ्य विभाग ने की छापेमारी

फरीदाबाद (सच कहूँ न्यूज)। जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार देर रात बल्लभगढ़ में गर्भपात संबंधी दवाएं बेचने वाले दो क्लीनिक पर छापेमारी की। स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई में दो झोलाछाप डाक्टर और एक फार्मासिस्ट को गिरफ्तार किया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विनय गुप्ता को सूचना मिली थी कि त्रिखा कालोनी और 20 फुट रोड स्थित क्लीनिक के संचालक अवैध तरीके से गर्भपात संबंधी दवाएं बेच रहे हैं। सूचना के आधार पर वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा. हरजिंदर सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की। टीम में डॉ. सन्नी डहनवाल, डॉ. राखी और डॉ. राशि शामिल थी। छापेमारी से पूर्व एक गर्भवती महिला को तैयार किया। इसके बाद सबसे पहले त्रिखा कॉलोनी स्थित बंगाली क्लीनिक पर गर्भवती को गर्भपात की गोलियां खरीदने के लिए भेजा। महिला ने क्लीनिक पर पहुंच का डॉ. विवेकानंद से गर्भपात गोली की मांग की। वह महिला से 600 रुपये लेकर 20 फुट रोड स्थित एक मेडिकल स्टोर पर गया और 500 रुपये देकर गर्भपात की दवा खरीद ली।

डॉ. विवेकानंद ने 100 रुपये अपने पास रखकर दवा महिला को दे दी। इस दौरान महिला ने इशारा कर दिया और स्वास्थ्य विभाग की टीम छापेमारी शुरू कर दी। टीम ने गर्भपात अपने कब्जे में ले ली और डॉ. विवेकानंद को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, दूसरी ओर 20 फुट रोड स्थित आयुष क्लीनिक पर भी छापेमारी की। यहां से डॉ. योगेश और फार्मासिस्ट विजय को गिरफ्तार किया है। यहां पर आरोपित डॉ. योगेश ने 500 रुपये में गर्भपात की दवा गर्भवती महिला को बेची थी। वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा. हरजिंदर सिंह ने बताया कि तीनों के खिलाफ शिकायत दे दी गई है और दोनों क्लीनिक संचालकों से पैसे भी बरामद कर लिए गए हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।