मधुमक्खियों की चपेट में आया 3 वर्षीय बालक

Abohar News
मधुमक्खी के हमले से घायल मासूम बच्चे को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। गांव बहावलवासी (Bahawalwasi) में आज एक तीन साल मासूम मधुमक्खियों के हमले से बुरी तरह से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। घटना के समय बच्चा जामुन के पेड़ के नीचे जामुन उठा रहा था।

सरकारी अस्पताल (Government Hospital) में उपचाराधीन तीन साल के दिनेश पुत्र सुभाष की माता जमना देवी ने बताया कि आज उसका बेटे घर के निकट लगे जामुन के पेड़ के नीचे खड़ा था। उसने बताया कि कुछ बच्चे जामुन के पेड़ से जामुन उतार रहे थे तो उनका बेटा नीचे गिरने वाले जामुन उठा रहा था। इसी दौरान किसी बच्चे ने पेड़ पर पत्थर मार दिया जो कि ऊपर लगे मधुमक्ख्यिों के छत्ते में जा लगा जिससे मधुमक्खियां उड़ने लगी तो अन्य बच्चे वहां से भाग गए जबकि उसका बेटा उनकी चपेट में आ गया और दर्जनों मक्खियों ने उसे काट लिया जिससे उसकी हालत खराब होने पर वे उसे तुरंत सरकारी अस्पताल लाए जहां डॉक्टरों ने मक्ख्यिों के डंक निकालकर उसका इलाज किया। जहां उसकी हालत कुछ ठीक बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें:– भारतीय संस्कृति व विरासत के रूप में उभरा उकलाना का गावं मुगलपुरा