स्वामी विवेकांनद की पेटिंग में तिस्सा की मनीषा रही प्रथम

bhopa-news

हरबीरी देवी भोपाल सिंह डिग्री कालेज युसुफपुर में हुआ आयोजन

भोपा : नेहरू युवा केंद्र द्वारा हरबीरी देवी भोपाल सिंह डिग्री कालेज युसुफपुर में राष्ट्रीय युवा दिवस पर आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में मनीषा द्वारा बनाई स्वामी विवेकांनद की पेटिंग प्रथम स्थान पर रही। समापन पर छात्राें के द्वारा बनाई गई स्वामी विवेकानंद की पेटिंग की गैलरी में प्रदर्शनी भी लगाई गई।

हरबीरी देवी भोपाल सिंह डिग्री कालेज युसुफपुर में विजेताओं काे सम्मानित करती कवयित्री प्रीति अग्रवाल व प्रबंधक सौरभ सिंह

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक सौरभ सिंह व प्राचार्य डा. विजय कुमार शर्मा ने स्वामी विवेकांनद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया तत्पश्चात विभिन्न गांवों से आए युवाओं ने अपनी कला कौशल का हुनर दिखाते हुए स्वामी विवेकानंद की एक से बढ़कर एक पेटिंग बनाई। निर्णायक मंडल के आधार पर मनीषा तिस्सा प्रथम, तनु पवार अलीपुरा द्वितीय, रीटा देवी तिस्सा तृतीय, अरुण कुमार भेड़ाहेड़ी चौथे व सबा तिस्सा पांचवे स्थान पर रही। समापन पर मुख्य अतिथि कवयित्री प्रीति अग्रवाल व विशिष्ट अतिथि समाजसेविका बबीता पाल ने विजेताओं काे पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

हरबीरी देवी भोपाल सिंह डिग्री कालेज युसुफपुर में प्रदर्शनी देखती शिक्षिकाएं

कवयित्री प्रीति अग्रवाल ने देश भक्ति से ओतप्रोत कविता प्रस्तुत कर युवाओं में देश भक्ति का जोश भरा। निर्णायक मंडल में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक प्रीति पाल , विभागीय प्रमुख आशीष कुमार व शिक्षिका बीना रानी, दीपा देवी ने मुख्य भूमिका निभाई। इस दौरान गैलरी में युवाओं के द्वारा बनाई गई स्वामी विवेकानंद की पेटिंग की प्रदर्शनी भी लगाई गई। अतिथियों, शिक्षिकाओं व अभिभावकों पेटिंग को देखकर युवाओ का उत्साह बढ़ाया। प्रतियोगिता के आयोजन में शिक्षक रोहिताश ,बृजेश कुमार, विकास राजन ,अरविंद पांडे, अंकित कुमार, परविंदर, अंशु, नेहा आदि ने मुख्य भूमिका निभाई।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।