नागरिक अस्पताल में बना तंबाकू नियंत्रण केन्द्र

Tobacco Control Center sachkahoon

काऊसंलिंग कर तंबाकू छोड़ने बारे किया जाएगा प्रेरित : सीएमओ

भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। भिवानी के चौ. बंसीलाल राजकीय सामान्य अस्पताल में तंबाकू नियंत्रण केन्द्र बनाया गया, जिसका शुभारंभ भिवानी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रघुवीर शांडिल्य ने किया। इस कक्ष का मुख्य उद्देश्य यह है कि जो लोग तंबाकू का सेवन करते हैं तथा उन्हें तंबाकू छोड़ने में परेशानी आती है तो चिकित्सक की सलाह से उस व्यक्ति की काउंसलिंग की जाएगी तथा उसे तम्बाकू छोड़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा। तंबाकू नियंत्रण केन्द्र के शुभारंभ के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रघुबीर शांडिल्य ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर जो व्यक्ति तंबाकू का सेवन करता था, उस व्यक्ति का 10 रुपए से लेकर 200 रुपए तक चालान किया जाता है, परन्तु अब विभाग ने सामान्य अस्पताल के कमरा नंबर-23 में तंबाकू नियंत्रण केंद्र बनाया है।

जो भी व्यक्ति तंबाकू से संबंधित बीमारी बारे चिकित्सक को दिखाने आएगा तो चिकित्सक उस व्यक्ति को कमरा इस केंद्र में भेजेंगे, जिससे उस व्यक्ति को तंबाकू छोड़ने बारे प्रेरित किया जा सके। डॉ. शांडिल्य ने कहा कि तंबाकू के सेवन से शरीर में कई प्रकार की जानलेवा बीमारी पनप जाती है, जिन पर काबू पाना मुश्किल हो जाता है तथा बीमारी ज्यादा गंभीर होने पर व्यक्ति की मौत तक भी हो सकती है। डॉ. शांडिल्य ने नागरिकों से अपील भी की कि वे तंबाकू का सेवन ना करें और दूसरों को भी तंबाकू का सेवन ना करने बारे प्रेरित करें। तंबाकू के सेवन से शरीर में होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में लोगों को जागरूक करें।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।