ट्रैक्टर-ट्राली को ट्रक ने मारी टक्कर, एक किसान की मौत, छह घायल

Accident

गांव खरावड़ के पास हुआ हादसा (Road Accident)

  • किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए टीकरी बोर्डर जा रहे थे किसान

रोहतक (सच कहूँ/नवीन मलिक)। किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए टीकरी बोर्डर जा रहे किसानों की ट्रैक्टर-ट्राली को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे एक किसान की मौत हो गई, जबकि छह से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। हादसा इतना भीषण इतना था कि ट्रैक्टर-ट्राली के परखच्चे उड़ गए।

पुलिस के अनुसार गांव छान बराला जिला हिसार निवासी रामभगत ने बताया कि रविवार शाम को गांव से सत्यजीत, दिलबाग, सतपाल, जगजीत, होशियार व राममेहर सहित अन्य किसान ट्रैक्टर-ट्राली में सवार होकर किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए टीकरी बोर्डर के लिए चले थे। सोमवार सुबह जब खरावड़ बाईपास पर पहुंचे, तभी लघुशंका के लिए ट्रैक्टर ट्राली को सड़क किनारे खड़ा कर दिया। इसी दौरान रोहतक की तरफ से आ रहे ट्रक चालक ने तेज रफ्तार व लापरवाही से चलाते हुए ट्राली में टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर व ट्राली के परखच्चे उड़ गए।

हादसे के बाद काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को ईलाज के लिए पीजीआई में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने राममेहर पुत्र महेन्द्र को मृत घोषित कर दिया। बाद में सूचना मिलने पर पुलिस पीजीआई पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक व घायलों के परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजन भी पीजीआई पहुंच गए। पुलिस ने इस संबंध में रामभगत की शिकायत पर ट्रक चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। किसानों के सड़क हादसे की सूचना मिलते ही कई किसान संगठनों के पदाधिकारी पीजीआई पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है।

रोडवेज बस-ट्रैक्टर भिंडत, सवारी घायल

बहुअकबरपुर थाना के अंतर्गत गांव गद्दी खेड़ी के समीप रोडवेज बस व ट्रैक्टर-ट्राली में भिडंत हो गई। इस हादसे में बस में सवार सवारियों को चोटें लगी हैं, जिन्हें उपचार के बाद छुट्टी दे गई। सोमवार सुबह ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को सड़क के साइड में खड़ा कर लघुशंका के लिए खेत में चला गया था। इसी दौरान गुरूग्राम डिपो की बस के चालक ने ट्रैक्टर में टक्कर मार दी, जिससे बस में सवार आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। राहगीरों द्वारा घायलों को उपचार के लिए पीजीआई भर्ती कराया गया। बाद में सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया। इस हादसे में ट्रैक्टर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने घायलों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।