दु:खद: खड़े कंटेनर से टकराने से मिनी बस में लगी आग, 3 की मौत, 17 को सुरक्षित निकाला

Accident-in-jind sachkahoon

गुना (एजेंसी)। मध्यप्रदेश के गुना जिले के चांचौड़ा थाना क्षेत्र में आज एक कंटेनर और मिनी बस की टक्कर के बाद बस में आग लग गयी, जिससे उसमें सवार तीन लोगों की घटना स्थल पर ही जलकर मृत्यु हो गयी, जबकि 17 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार चांचौड़ा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर बरखेड़ा गांव के समीप सड़क किनारे खड़े एक कंटेनर से मिनी बस टकरा गयी। दुर्घटना के बाद बस में आग लग गयी, जिससे उसमें सवार 3 लोगों की जलने से मौत हो गयी, जबकि 17 लोग को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। मृतकों की पहचान 20 वर्षीय माधौ शर्मा निवासी कन्नौद जिला देवास, 19 वर्षीय रोहित शर्मा निवासी इंदौर, 13 वर्षीय दुर्गा शर्मा के रुप में हुयी।

कैसे हुआ हादसा

तीनों के शव कंकाल में बदल गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गए। इस दुर्घटना पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शोक संवेदना व्यक्त किया है। उन्होंने ईश्वर से दिवगंत आत्माओं की शांति, शोकाकुल परिजनों को दु:ख सहन करने की शक्ति देने एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है। उन्होंने घायलों के बेहतर उपचार और पीड़ित परिवार की उचित सहायता के निर्देश भी दिए हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।