दु:खद: पानीपत में तूफान का कहर, निर्माणाधीन मकान ढहने से मलबा झूग्गी पर गिरा, दो बच्चे दबे, पिता की मौत

पानीपत (सन्नी कथूरिया)। सोमवार सुबह हरियाणा में आए आंधी तूफान ने तबाही मचा दी। सच कहूँ संवाददाता के अनुसार, पानीपत के गांव गढ़ सरनाई में सुबह आए तूफान ने एक परिवार पर बड़ा कहर ढहा दिया। एक तीन मंजिला निर्माणाधीन मकान की तीसरी मंजिल की दीवार ढह गई, मलबा नीचे एक झुग्गी झोपड़ी पर आ गिरी जिससे झुग्गी में सौ रहे दो मासूम बच्चे व उनका पिता दब गए। जिससे आस पास के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद तीनों को बाहर निकाल लिया गया। इसके तुरंत बाद जिले के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां बच्चों के पिता को मृत घोषित किया गया और घायल दोनो बच्चों को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया। बताया जा रहा है कि मृतक राकेश दिहाड़ी मजदूरी का काम करता था।

हरियाणा समेत दिल्ली एनसीआर में आंधी-तूफान

हरियाणा के सरसा, फतेहाबाद, हिसार, पानीपत, राष्ट्रीय राजधानी और आस पास के इलाकों में सोमवार सुबह तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने से लोगों को गर्म और उमस भरे मौसम से काफी राहत मिली। मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा,’अगले दो घंटों तक पूरी दिल्ली और एनसीआर के आसपास के इलाकों में 60 से 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के साथ मध्यम तीव्रता की बारिश होगी। रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के कई हिस्सों और आसपास के इलाकों में आज सुबह तेज हवाओं के साथ हुई भारी बारिश के कारण बिजली गुल हो गई। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर भी मौसम ने उड़ान संचालन को प्रभावित किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।