परिवहन विभाग ने बस संचालकों को किया पाबंद

Transport Department
परिवहन विभाग ने बस संचालकों को किया पाबंद

पीलीबंगा (सच कहूँ न्यूज)। परिवहन विभाग (Transport Department) ने सोमवार को सघन वाहन जांच अभियान चलाया। परिवहन निरीक्षक अमित सुड्डा के नेतृत्व में टीम सदस्यों ने हनुमानगढ़ सूरतगढ़ फोरलेन मार्ग पर स्थित 35 एसटीजी बस स्टैंड पर बसें नहीं रुकने की शिकायत पर परिवहन निरीक्षक अमित सुड्डा द्वारा मौके पर जाकर जांच की एवं बस स्टैंड पर बसों को रोककर निर्देशित किया कि सवारियों को लेकर ही जावे। Rajasthan News

पीलीबंगा सूरतगढ़ से आने वाली 35 एसटीजी की सवारियों को यहां पर उतारकर ही जावे अन्यथा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान परिवहन निरीक्षक ने बस स्टैंड पर मौजूद सवारियों से संवाद करते हुए उन्हें सड़क सुरक्षा नियमों की भी जानकारी दी एवं अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होकर दूसरों को प्रेरित करने का आह्वान किया।

इस दौरान फोरलेन मार्ग से आवागमन कर रहे ट्रक ट्रॉली एवं अन्य वाहनों के दस्तावेज वजन व सड़क सुरक्षा उपकरण की भी जांच करते हुए वाहन चालकों को नियमों की पालना करने एवं किसी भी प्रकार की सड़क दुर्घटना में अच्छे मददगार बनते हुए व्यक्ति को निकटवर्ती चिकित्सालय तक पहुंचाने के लिए प्रवेश किया गया। Transport Department

बता दें कि ग्राम 35 एसटीजी के ग्रामीणों द्वारा जिला कलेक्टर से शिकायत कर बसों का ठहराव सुनिश्चित नहीं होने से स्कूल, कॉलेज एवं दैनिक कार्य और मजदूरी के लिए सूरतगढ़ और पीलीबंगा की ओर जाने वाले यात्रियों को हो रही परेशानी से निजात दिलाने की मांग की थी, जिस पर तत्परता दिखाते हुए परिवहन निरीक्षक अमित सुड्डा ने तत्काल ही मौके पर पहुंचकर बस चालकों को पाबंद किया। ग्रामीणों ने भी परीक्षा की कार्यप्रणाली पर संतोष जताते हुए विभाग का आभार जताते हुए समस्या निराकरण के लिए साधुवाद दिया।

यह भी पढ़ें:– मुख्यमंत्री करेंगे लाखों लाभार्थियों के खातों में 1005 करोड़ रूपए की राशि हस्तांतरित