होलसेल भण्डार द्वारा संचालित सहकार फूड मार्ट का शुभारम्भ

Sri Ganganagar News
श्रीगंगानगर द्वारा संचालित सहकार फूड मार्ट का शुभारम्भ गंगानगर विधायक राजकुमार गौड द्वारा किया गया।

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। श्रीगंगानगर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भण्डार लिमिटेड, (Sahakari Wholesale Store) श्रीगंगानगर द्वारा संचालित सहकार फूड मार्ट का शुभारम्भ सोमवार को गंगानगर विधायक राजकुमार गौड द्वारा किया गया। गंगानगर विधायक राजकुमार गौड व जिला कलक्टर सौरभ स्वामी द्वारा श्रीगंगानगर भण्डार की प्रशंसा करते हुए बताया कि इस प्रकार की कॉ-आॅपरेटिव संस्थाओं द्वारा आपातकालीन स्थिति में काला बाजरी पर रोक लगाने में बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहता है। उन्होंने कहा कि खाद्य वस्तुओं की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखा जाए। Sri Ganganagar News

भण्डार अध्यक्ष शिवांश गुप्ता ने बताया कि भण्डार द्वारा संचालित सभी डिपार्टमेंटन स्टोर्स में उचित मूल्य पर उच्च क्वालिटी की वस्तुएं उपलब्ध है। भण्डार उपाध्यक्ष शिवदयाल गुप्ता ने बताया कि पुरानी आबादी उपभोक्ताओं की मांग एवं उनकी सुविधानुसार सहकार फूड मार्ट का संचालन पुरानी आबादी में किया गया है। भण्डार महाप्रबन्धक चन्द्रशेखर मुडासिया ने बताया कि सहकार फूड मार्ट खोले जाने पर पुरानी आबादी क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। यहा एक ही छत के नीचे दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु बाजार से रियायती दरों पर घरेलू सामान उपलब्ध रहेगा।

इस अवसर पर रजिस्ट्रार भूपेन्द्र ज्याणी, संयुक्त रजिस्ट्रार संजय गर्ग, संयुक्त रजिस्ट्रार राजेश टाक, सहायक रजिस्ट्रार सुश्री प्रिया बजाज, जिला रसद अधिकारी श्रीमती रीना छिंपा एवं भण्डार अध्यक्ष शिवांश गुप्ता, उपाध्यक्ष शिवदयाल गुप्ता एवं संचालक लखविन्द्र सिंह, नरेश गुप्ता, अश्वनी गर्ग, सुरेन्द्र कुमार खुराना, रिंकू मौर्या, श्रीमती राकेश रानी गुप्ता, साविका जिन्दल, ज्योति गर्ग, सुश्री वनीता बरोड तथा स्वीटी गुप्ता उपस्थित रही। भण्डार उपाध्यक्ष शिवदयाल गुप्ता द्वारा मंच संचालन किया गया। Sri Ganganagar News

यह भी पढ़ें:– रात को नशे के लिए अधेड़ की ईंट मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्त में