ट्रंप ने प्रदर्शन से निपटने के लिए सुरक्षाकर्मियों काे दिया धन्यवाद

Donald Trump

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद हो रहे विरोध-प्रदर्शन को बेहतर तरीके से नियंत्रित करने के लिए वाशिंगटन पुलिस और नेशनल गार्ड को धन्यवाद दिया है। ट्रंप ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, “वाशिंगटन में उम्मीद के मुकाबले कम भीड़ रही। नेशनल गार्ड, सीक्रेट सर्विस और वाशिंगटन पुलिस का काम शानदार रहा है। धन्यवाद।” वाशिंगटन डीसी की सड़कों पर शनिवार को हजारों लोगों ने लिंकन मेमोरियल और व्हाइट हाउस के पास रैलियों का आयोजन किया और कैपिटोल और विदेश विभाग के सामने मार्च किया। स्पूतनिक के एक संवाददाता के मुताबिक अमेरिकी राजधानी में शनिवार का प्रदर्शन अब तक का सबसे बड़ा विरोध प्रदर्शन हो सकता था।

संवाददाता के अनुसार पुलिस शनिवार को वाशिंगटन में शांतिपूर्वक काम कर रही थी।नेशनल गार्ड के सैनिकों के साथ-साथ अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद थे लेकिन वे दंगे के समय पहने जाने वाले पोशाक के बजाय सादी वर्दी में थे और उन्होंने लोगों से सौहार्दपूर्वक बातचीत भी की। इस सप्ताह की शुरुआत में वाशिंगटन में हुए हिंसक प्रदर्शन में अत्यधिक बल प्रयोग करने के कारण सुरक्षा बलों की काफी आलोचना हुई थी।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।