White Hair: सफेद बालों को काला कर सकती है हल्दी, बस इस तरह करें इस्तेमाल

White Hair
White Hair: सफेद बालों को काला कर सकती है हल्दी, बस इस तरह करें इस्तेमाल
White Hair Home Remedies: आज हम आपको हल्दी के बारे में बताने जा रहे हैं कि यह रसोई ही नहीं बल्कि हमारे स्वास्थ्य पर भी बहुत असरदार है। जी हां! हल्दी से एक नहीं बल्कि अनेक फायदे हैं और शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खानपान में शामिल किया जाता है। हल्दी स्किन केयर में भी फायदेमंद होती है और चेहरे को निखारने के लिए हल्दी को तरह-तरह से त्वचा पर लगाया जाता है लेकिन कम ही व्यक्ति जानते हैं कि हल्दी चेहरे ही नहीं बल्कि बालों के लिए भी अच्छी होती है। सफेद बालों को काला करने में हल्दी का इस्तेमाल किया जाता है। White Hair
White Hair
White Hair: सफेद बालों को काला कर सकती है हल्दी, बस इस तरह करें इस्तेमाल

सफेद बालों के लिए हल्दी के घरेलू उपाए | Turmeric Home Remedies For White Hair

आपको बता दें कि सफेद बालों को काले करने के लिए हल्दी से हेयर मास्क तैयार करके लगाया जा सकता है। हल्दी का हेयर मास्क बनाने के लिए एक कटोरी में शहद डालें और इसमें बराबर मात्रा में ऑलिव ऑइल व हल्दी मिला लें। आपको बता दें कि इस हेयर मास्क को बालों पर पन्द्रह से बीस मिनट लगाये रखने के बाद धो लें। हल्दी का ये हेयर मास्क धीरे-धीरे बालों की जड़ों से लेकर सिरों तक बालों को काला बनाने में हेल्प करता है। White Hair
हेल्दी का स्प्रे: आपको बता दें कि हल्दी बालों को काला बनाने ही नहीं बल्कि चमकदार बनाने के लिए भी यूज की जा सकती है। एक चम्मच हल्दी के पाउडर को एक कप पानी में मिलाये व इसमें थोड़ा एलोवेरा जैल भी डाल दें। इस पानी को स्प्रे बोतल में भरें व अच्छे से मिलाकर जड़ों से लेकर बालों के सिरों तक लगाये आपको तुरंत ही बालों को नहीं धोना है बल्कि एक से डेढ़ घंटे बाद बालों को धाये। और फिर आपको दिखेगा कि बाला घने और शाइनी नजर आने लगे हैं। White Hair
नारियल का तेल व हल्दी: नारियल का तेल और हल्दी दोनों ही बालों की ग्रोथ बढ़ाने में असरदार है। नारियल के तेल के साथ बनने वाला यह हेयर पैक बालों को बढ़ाता है। आपको सिर्फ करना ये है कि एक कटोरी में नारियल का तेल लें और इसे गर्म कर लें इसके बाद अब इस तेल में हल्दी मिलाये। जब तेल हल्का गर्म हो व बालों पर लगाया जा सके तब इस तेल से बालों की चंपी करें। इसके बाद बीस से पच्चीस मिनट बाद आपको सिर धो लेना है।