करोड़ों के विकास से संवरेगी ट्विनसिटी की सूरत

Twin City Appearance of Crores Development

निर्धारित समय पर काम न निपटाया तो कंपनी व ठेकेदार होंगे ब्लैकलिस्ट

  • चार-पाँच साल से रूके थे सैकड़ों कार्य, अधिकतर के टेंडर अलॉट

यमुनानगर (सच कहूँ न्यूज)। ट्विन सिटी में लंबे समय से रुके पड़े सैकड़ों कार्यों को अब गति मिलेगी। करोड़ों रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्य पूरे होने से ट्विन सिटी की सूरत बदलेगी। इन विकास कार्यों के लिए नगर निगम ने टेंडर कर वर्क अलॉट कर दिए है। इनमें सड़कें, नाले, पार्क, स्ट्रीट लाइट, गलियां व नालियां बनाने का काम होगा। कई सालों से ये कार्य रूके हुए पड़े थे। अधिकतर कार्यों को पूरा करने के लिए दो से तीन माह की समय अवधि निर्धारित है। कुछ कार्यों पर काम शुरू कर दिया गया है। मेयर मदन चौहान ने टेंडर लेने वाली कंम्पनियों व ठेकेदारों का निर्धारित समय अवधि में काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं। यदि निर्धारित समय अवधि में काम नहीं किया गया तो उन्हें ब्लैकलिस्ट किया जाएगा

  • किस कार्य पर होगा कितना खर्च

  • एक करोड़ 91 लाख 69 हजार रुपये में जगाधरी के हनुमान गेट से शांति कॉलोनी तक नाला सहित सड़क का निर्माण।
  • दो करोड़ छह लाख 69 हजार रुपये में जगाधरी के झंडा चौक से शिबूमल माखन धर्मशाला तक सड़क का निर्माण।
  • 60 लाख 48 हजार रुपये में जगाधरी में श्री शंकर मंदिर से गंभीर राईस मिल तक सड़क का निर्माण।
  • 72 लाख 37 हजार रुपये से जगाधरी में प्रकाश चौक से गौरी शंकर मंदिर तक नाले की मरम्मत।
  • एक करोड़ 45 लाख 93 हजार रुपये में मटका चौक से हुडा सेक्टर 17 तक नाला सहित सड़क का निर्माण।
  • 62 लाख 18 हजार रुपये में गांधी नगर व भारत सेवक नगर में आरसीसी नाला निर्माण।
  • दो करोड़ 93 लाख रुपये की लागत से गौरी शंकर मंदिर से हुडा सेक्टर 17 तक नाले की रिपेयर।

स्टार्म वाटर लाइन पर खर्च होंगे पौने चार करोड़ रुपये

  •  4,78,000 रुपये में गौरी शंकर मंदिर जगाधरी, सेंट थॉमस स्कूल जगाधरी और शक्तिनगर वेयर हाउस कन्हैया चौक के पास।
  •  6,33000 रुपये में कमानी चौक से विश्वकर्मा चौक, नेशनल हाईवे पर गोयल ब्रिक्स, बांबी शटरिंग स्टोर और फोरेस्ट नर्सरी के पास।
  •  19,33,000 रुपये रादौर रोड पर जोड़ियां गुरुद्वारा से वार्ड नंबर 14 वार्ड तक।
  •  24,69,000 रुपये में बस स्टैंड जगाधरी के पास।
  •  37,68,000 रुपये में रेलवे स्टेशन गेट और रेलवे रोड से कैनाल रेस्ट हाउस तक।
  •  1,96,70,000 रुपये में सहारनपुर रोड से डिचड्रेन तक।
  •  3119000 रुपये में रेलवे फाटक गांधी नगर के पास।

एलईडी लाइट पर खर्च होंगे डेढ़ करोड़

नगर निगम के वार्ड नंबर 16 में 1155000 रुपये, वार्ड नंबर 20 में 1126000 रुपये, वार्ड नंबर 22 में 1141000 रुपये, गाँव ममीदी के मेन रोड पर 213000 रुपये, वार्ड नंबर 12 में 167000 रुपये, रूप नगर, शिव नगर, लक्ष्मी नगर व कांसापुर में 1676000 रुपये एलईडी लाइट्स पर खर्च होंगे। इनके अलावा वार्ड नंबर एक से 11 तक 48 लाख 98 हजार रुपये व वार्ड नंबर 12 से 22 तक 48 लाख 97 हजार रुपये में स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत होंगी।

दोनों नगर निगम कार्यालयों में लगेंगे साइलेंट जनरेटर

नगर निगम यमुनानगर व जगाधरी कार्यालय में दो बड़े साइलेंस जनरेटर लगाए जाएंगे। ताकि कर्मचारियों को शोर में काम करने से निजात मिले। जगाधरी नगर निगम कार्यालय में चार लाख 26 हजार रुपये में 30 केवीए का डीजल जनरेटर व यमुनानगर कार्यालय में चार लाख 86 हजार रुपये में 45 केवीए का डीजल जनरेटर लगाया जाएगा।

एक करोड़ पाँच लाख से कैंप में बनेगा पार्क

वार्ड नंबर 14 के कैंप एरिया में नगर निगम की ओर से पार्क बनाया जाएगा। एक से पाँच लाख रुपये पार्क पर खर्च किए जाएंगे। नगर निगम द्वारा इसके लिए टेंडर मांगे गए हैं। संबंधित कंपनी व ठेकेदार को चार माह में पार्क का निर्माण करना होगा।

क्या कहते हैं

मेयर मदन चौहान ने कहा कि ट्विनसिटी के विकास के लिए नगर निगम प्रयासरत है। जल्द ही लंबे समय से रूके हुए विकास कार्य होंगे। अधिक रूके पड़े कार्यों के लिए टेंडर लगाए गए हैं। जल्द ही बाकी कार्यों के लिए भी टेंडर जारी किए जाएंगे। शहर को स्मार्ट व सुंदर सिटी बनाने के लिए हर वो कार्य किया जाएंगे, जो संभव है। टैंडर लेने वाले ठेकेदारों व कंपनियों को निर्धारित समय अवधि में काम पूरा करने के निर्देश दिए जा रहे हैं। 20 जून को होने वाली हाउस की मीटिंग में भी कई विकास कार्यों पर मोहर लगाई जाएंगी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।