मिलिए इन जुड़वा भाई-बहन से, जो अलग-अलग साल पैदा हुए

कैलिफोर्निया। अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्‍य में अपनी तरह के दुर्लभ मामले में नए साल की पूर्व संध्‍या पर जुड़वा बच्‍चों का जन्‍म हुआ है। इनमें से एक बच्‍चे का साल 2021 और दूसरे बच्‍चे का साल 2022 में जन्‍म हुआ है। बताया जा रहा है कि इन बच्‍चों की मां का नाम फातिमा मद्रीगाल है और वह शुक्रवार रात को हुई इस अद्भुत घटना से पूरी तरह से हैरान हैं। कैलिफोर्निया के अस्‍पताल में पहले बच्‍चे का जन्‍म 31 दिसंबर को रात 11.45 बजे हुआ और दूसरे बच्‍चे का जन्‍म करीब 15 मिनट बाद एक जनवरी साल 2022 को हुआ। डॉक्‍टरों ने शनिवार को जारी अपने एक बयान में कहा क‍ि ये जुड़वा बच्‍चे दो अलग-अलग सालों में हुए हैं, ऐसा 20 लाख मामलों में एक ही होता है।

नटिविदाद मेडिकल सेंटर के एक फैमिली डॉक्‍टर ने कहा, ‘यह निश्चित रूप से मेरे कैरियर के सबसे यादगार बच्‍चों के जन्‍म में से एक है।’ उन्‍होंने कहा, ‘इन मासूम बच्‍चों को साल 2021 और साल 2022 में जन्‍म लेने में मदद करके मैं बहुत सुखद महसूस कर रहा हूं। नए साल को शुरू करने का क्‍या शानदार तरीका है।’ अस्‍पताल ने भी ट्वीट करके बताया कि यह 20 लाख में एक ही होता है जब दो जुड़वा बच्‍चों के जन्‍म का दिन, महीना और साल अलग-अलग हो। अमेरिका में हर साल 120,000 जुड़वां बच्‍चों का जन्‍म होता है। इन बच्‍चों के जन्‍मदिन, महीना और साल अलग-अलग होना अपने आप में दुर्लभ होता है। इस दुर्लभ घटना पर बच्‍चों की मां ने कहा, ‘यह मेरे लिए बावली होने जैसा मामला है क्‍योंकि दोनों बच्‍चों का जन्‍मदिन अलग-अलग है।’

मां फातिमा मद्रीगाल ने कहा, ‘मैं आश्‍चर्य में हूं और खुश हूं कि मेरी बेटी मध्‍यरात्रि को आई।’ नटिविवाद मेडिकल सेंटर ने कहा कि साल 2022 में जन्‍मी अयलिन इस इलाके में जन्‍मी पहली बच्‍ची है। अमेरिका में जन्‍म लेने वाले कुल बच्‍चों में 3 प्रतिशत जुड़वा बच्‍चे होते हैं। इससे पहले अमेरिका के इंडियाना इलाके में एक महिला ने अलग-अलग दिन, महीने और दशक में जुड़वां बच्‍चों को जन्‍म‍ दिया था। उनके एक बच्‍चे का जन्‍म 31 दिसंबर 2019 और दूसरे बच्‍चे का जन्‍म 1 जनवरी, 2020 को हुआ था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।