कॉलेज से घर लौट रही छात्राओं पर दो बाईक सवार युवकों ने किया हमला

एक छात्रा के सिर व दूसरी छात्रा के कंधे पर लगी चोट

  • आरोपी युवक छात्राओं का बैग छीनकर फरार
  • घायल छात्राओं के परिजनों ने की आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

सुनाम ऊधम सिंह वाला। (सच कहूँ/कर्म थिंद) स्थानीय शहर के शहीद ऊधम सिंह सरकारी कॉलेज (Sunam) में छुट्टी के बाद दो छात्राएं जब अपने गांव घर वापिस जा रही थीं तो अज्ञात युवकों ने छात्राओं को धारदार हथियार से वार कर उनको बैग (किट) छीन का फरार हो गए। इस संबंधी सरकारी अस्पताल में उपचाराधीन छात्रा ने बताया कि वह कॉलेज से छुट्टी होने के बाद करीब दोपहर 1 बजे अपनी बहन के साथ स्कूटी पर सवार होकर गांव छाजली (Chhajli) की तरफ जा रही थीं। रास्ते में दो युवक बाईक लेकर खड़े थे, जिन्होंने हमें देखकर बाईक स्टार्ट कर ली व हमारी स्कूटी में बाईक से टक्कर मार दी, जिसे छात्राएं नीचे गिर गई व युवकों ने बैग छीनने की कोशिश की, जब छात्राओं ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने अपने हाथों में पकड़े धारदार हथियारों से छात्रों पर वार कर दिया, जिससे दोनों घायल हो गई व उनका बैग छीनकर आरोपी फरार हो गए।

यह भी पढ़ें:– इंसान का इंसान के साथ व्यवहार बहुत खराब हो गया है: सीएम भगवंत मान

लड़की ने बताया कि बैग में किताबें व कुछ रूपये थे। छात्रा ने कहा कि आरोपियों ने स्कूटी छीनने की भी कोशिश की लेकिन सड़क पर यातायात अधिक होने के कारण वह स्कूटी नहीं छीन सके।

एक छात्रा के सिर में व दूसरी छात्रा के कंधे पर काफी चोटें लगी हैं, (Sunam) जो सरकारी अस्पताल में उपचाराधीन हैं। छात्राओं के परिवार द्वारा उक्त युवकों को जल्द काबू करने की मांग की जा रही है। परिवार ने कहा कि सरकार कह रही है कि लड़कियों को पढ़ाना चाहिए परंतु आज है लड़कियों पर इस तरह के हमले हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा ही होता रहा तो अपनी बेटियों को पढ़ने कौन भेजेगा। इस तरह तो बेटियों का घर से निकलना ही बंद हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इस तरह के असामाजिक तत्वों को जल्द गिरफ्तार किया जाए। छात्राओं के ब्यानों पर थाना छाजली में 2 अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस बनती कार्रवाई कर रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।