लोकसभा में 7 मिनट के भीतर दो विधेयक पारित, कार्यवाही स्थगित

loksabha

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। लोकसभा में शुक्रवार को विपक्ष के हंगामे के बीच सात मिनट के भीतर दो महत्वपूर्ण विधेयक पारित करा दिये गये और उसके बाद कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई। सदन ने विपक्ष के हंगामे के बीच ही कराधान कानून (संशोधन) विधेयक 2021 और केंद्रीय विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक 2021 पारित कर दिया। एक बार के स्थगन के बाद सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे जैसे ही शुरू हुई, पीठासीन अधिकारी राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि विभिन्न दलों ने स्थगन प्रस्ताव दिये हैं, जिन्हें अध्यक्ष ने नकार दिया है।

पीठासीन अधिकारी ने हंगामे के बीच ही आवश्यक दस्तावेज सदन पटल पर रखवाये

इसी बीच सदन में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कुछ बोलने की अनुमति मांगी। उन्होंने कहा कि सदन में तीसरे सप्ताह भी गतिरोध खत्म नहीं हुआ है, लेकिन सरकार ने इस गतिरोध को खत्म करने के लिए विपक्ष से बातचीत तक नहीं की। इस पर सत्ता पक्ष से यह कहा गया कि सरकार हर मुद्दे पर चर्चा कराने के लिए तैयार है, लेकिन कांग्रेस सहित विभिन्न विपक्षी दल खुद इससे भाग रहे हैं।

इस बीच विपक्ष के सदस्य अध्यक्ष के आसन के समीप हंगामा करते हुए पहुंच चुके थे। पीठासीन अधिकारी ने हंगामे के बीच ही आवश्यक दस्तावेज सदन पटल पर रखवाये। वहीं राज्य सभा में आज विपक्षी दलों के सदस्यों ने पेगासस जासूसी मामले और किसान आंदोलन को लेकर भारी शोरगुल और हंगामा किया जिससे शून्य काल और प्रश्न काल सुचारु रूप से संचालित नहीं हो सके और सदन की कार्यवाही सोमवार पूर्वाह्न 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

शेखावत के उपस्थित नहीं रहने पर राज्यसभा में आपत्ति

जल संसाधन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के आज राज्यसभा में उपस्थित नहीं रहने पर विपक्ष की ओर से आपत्ति व्यक्त की गई। सदन की कार्यवाही शुरू होने पर उप सभापति हरिवंश ने मंत्रियों के वक्तव्य देने के लिए शेखावत का नाम पुकारा लेकिन वह सदन में उपस्थित नहीं थे। शेखावत को जल शक्ति मंत्रालय की अनुदान मांगों के संबंध में एक वक्तव्य देना था। कांग्रेस के उप नेता आंनद शर्मा ने मंत्री के सदन में उपस्थित नहीं होने पर व्यवस्था का मामला बताते हुए कहा कि शेखावत ने सदन से अनुपस्थित रहने की अनुमति ली थी या नहीं। इस पर सदन के नेता पीयूष गोयल ने शर्मा से सहमति व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में इस पर ध्यान दिया जाएगा।

अन्य  अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।