लोटस इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों का दो दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण

  • डायनासोर युग से परिचित हुए लोटस इंटरनेशनल स्कूल के बच्चे
  • विद्यालय के 100 सदस्यों के ग्रुप ने पटियाला, छतबीड़, मोहाली, चंडीगढ़ का किया शैक्षणिक भ्रमण

(सच कहूँ न्यूज)। नगर के लोटस इंटरनेशनल स्कूल के 100 सदस्यों का ग्रुप दो दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के लिए पटियाला, छतबीड़, मोहाली, चंडीगढ़ इत्यादि जगह पहुंचा। टूर पर जा रहे सदस्यों को स्कूल चेयरमैन महेंद्र कुनर ने हरी झंडी देकर रवाना किया और स्टाफ सदस्यों के साथ प्रिंसिपल आरती कुनर स्वयं बच्चों की देखरेख के लिए टूर के साथ रवाना हुए। शैक्षणिक टूर पर बच्चों ने सबसे पहले छतबीड़ चिड़ियाघर का भ्रमण किया और इसके अंदर मौजूद भिन्न भिन्न प्रकार के जानवरों और पक्षियों को देखा और साथ में उनसे संबंधित जानकारी एकत्रित की। यहां पर मौजूद डायनासोर पार्क बच्चों के आकर्षण का केंद्र बना। जहां पर डायनासोर की भिन्न-भिन्न प्रजातियां के बारे में विशाल आकृतियां बनी हुई थी। वहां पर बच्चों को डायनासोर से संबंधित जानकारियां भी प्रदान की गई। छतबीड़ चिड़ियाघर को देखने के बाद लोटस इंटरनेशनल स्कूल के बच्चे चंडीगढ़ स्थित जापानीज पार्क में पहुंचे।

यह भी पढ़ें:– वाह! कैंसर पीड़ित की मद्द को आगे आई जींद की सास-बहू

जहां पर उन्होंने जापानी सभ्यता से संबंधित बिल्डिंग, ड्रैगन इत्यादि कलाकृतियां देखीं और उनकी सभ्यता के बारे में जानकारी एकत्रित करते हुए, वहां मौजूद झूलों, खेलों इत्यादि का आनंद लिया। शैक्षणिक भ्रमण के दौरान लोटस स्कूल के बच्चों ने चंडीगढ़ स्थित सिखों के दसवें गुरु गोबिंद सिंह जी से संबंधित गुरुद्वारा साहिब में माथा टेका और पाठ उपरांत प्रशाद भी लिया। यहां पर बच्चों ने गुरु का लंगर भी ग्रहण किया । चंडीगढ़ की प्रसिद्ध सुखना झील पर बच्चों ने मॉर्निंग वाॅक की और वहां पर बोटिंग का भी खूब लुत्फ उठाया। इसके बाद बच्चों ने रॉक गार्डन का भी भ्रमण किया और वहां पर वेस्ट मैटीरियल से बनी कलाकृतियों के बारे में जाना। वहीं रॉक गार्डन में मौजूद डॉल म्यूजियम भी बच्चों के आकर्षण का मुख्य केंद्र बना।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।