कृष्णा देवी गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में एनसीसी डे पर हुई विशेष सभा व अंतरसदनीय फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

उकलाना। (सच कहूँ/कुलदीप स्वतंत्र) नगर के प्रसिद्ध कृष्णा देवी गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में एनसीसी दिवस मनाया गया जिसमें एनसीसी कैडेट्स ने अपनी विशेष प्रस्तुति दी। प्रधानाचार्य जय प्रकाश पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि नवंबर माह के चौथे रविवार को एनसीसी दिवस पूरे भारत में मनाया जाता है। इस अवसर पर विद्यालय की एनसीसी विंग की कैडेट्स ने एनसीसी दिवस पर अपने विचार प्रस्तुत करके एनसीसी की कार्यशैली को सांझा किया। एनसीसी कैडेट्स ने यूनिफाॅम में उपस्थित होकर देशभक्ति की भावना को दर्शाया व सभी को एकता और अनुशासन का पाठ पढ़ाया।

यह भी पढ़ें:– प्रदेश में अब तक 14996 उपभोक्ताओं ने उठाया योजना का लाभ

एनसीसी ट्रेनर सलमा खान ने श्रोताओं के समक्ष एनसीसी के बारे में चर्चा की व विद्यालय की एनसीसी कैडेट्स की ड्रिल का प्रदर्शन कराया। सभा के अंत में एनसीसी गीत के द्वारा सभा का समापन हुआ इसके बाद विद्यालय के ऋग्वेद, यजुर्वेद, अथर्ववेद और सामवेद सदनों के बीच अंतरसदनीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। सर्वप्रथम ऋग्वेद-सामवेद, यजुर्वेद-अथर्ववेद के बीच सामान्य मुकाबला हुआ और इन मुकाबलों के बाद यजुर्वेद व ऋग्वेद में फाइनल मुकाबला हुआ जिसमें यजुर्वेद सदन विजेता रहा। विद्यालय की मुख्य प्रशासिका काजल धायल व प्रधानाचार्य जय प्रकाश पांडे ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी। विद्यालय की मुख्य प्रशासिका काजल धायल ने कहा कि विद्यार्थियों में खेल की भावना के विकास के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन विद्यालय में किया जाता है क्योंकि खेल के माध्यम से बालक का सर्वांगीण विकास होता है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।