शबाश! शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल सरसा

अंडर-14 फुटबॉल टीम ने ओपन टूर्नामेंट में जीता स्वर्ण पदक

  • शिवम इन्सां ने अद्भुत खेल का परिचय देते हुए हासिल किया बैस्ट प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट का खिताब

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। 19 व 20 नवम्बर-2022 को अंडर-14 फुटबॉल ओपन टूर्नामेंट का आयोजन बठिंडा (पंजाब) में हुआ। इस प्रतियोगिता में पंजाब की 16 टीमें शामिल हुई। जिसमें शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल, सरसा की अंडर-14 फुटबॉल टीम ने भी भाग लिया। टीम प्रशिक्षक हरदीप इन्सां ने टूर्नामेंट के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि हमारी टीम के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल-कौशल का परिचय देते हुए अन्य सभी टीमों को पछाड़ते हुए स्वर्ण पदक प्राप्तकर ओवरआॅल ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा कर स्कूल का नाम रोशन किया। टीम के खिलाड़ी शिवम इन्सां ने अपने अद्भुत खेल का परिचय देते हुए बैस्ट प्लेयर आॅफ टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। इसी खिलाड़ी ने सबसे फास्ट गोल करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।

यह भी पढ़ें:– वाह! कैंसर पीड़ित की मद्द को आगे आई जींद की सास-बहू

पापा कोच को दिया सफलता का श्रेय

विजेता टीम के खिलाड़ियों ने इस सफलता का पूरा श्रेय (पापा कोच) पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के कुशल निर्देशन एवं पावन आशीर्वाद को दिया। जिसकी बदौलत वे इस सफलता को प्राप्त कर सके हैं। खिलाड़ियों के स्कूल पहुंचने पर उन्हें सम्मानित करने हेतु भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल प्रशासक डॉ. हरदीप सिंह इन्सां, प्रधानाचार्य राकेश धवन इन्सां, खेल प्रशिक्षक व समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

पढ़ाई के साथ खेलों में भी बढ़-चढ़ भाग लें: राकेश धवन इन्सां

टीम की शानदार सफलता के लिए प्रधानाचार्य महोदय एवं प्रशासक महोदय ने टीम के खिलड़ियों एवं प्रशिक्षकों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अपने संबोधन में प्रधानाचार्य महोदय राकेश धवन इन्सां ने कहा कि खेल हमारे जीवन का प्रमुख हिस्सा हैं, हमें पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए, जिससे हमारा शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।