प्रधानमंत्री किसान योजना: पीएम मोदी ने जारी की 9वीं किस्त

aggrieved-farmers sachkahoon

नई दिल्ली (एजेंसी)। देश के प्रधानमंत्री ने 9.75 करोड़ किसानों को खुशखबरी दी है। इन सभी किसानों के बैंक खाते में 19,500 करोड़ रुपये ट्रांसफर हो गए है। पीएम-किसान योजना के तहत, पात्र लाभार्थी किसान परिवारों को 6000 रुपये प्रति वर्ष का वित्तीय लाभ प्रदान किया जाता है। लाभार्थियों को यह रकम 2000 रुपये की 3 किस्तों में मिलती है। इस पैसे को डीबीटी के जरिए सीधे किसानों के बैंक अकाउंट में भेजा जाता है। इसके तहत अब तक 1.38 लाख करोड़ रुपये से अधिक की सम्मान राशि किसान परिवारों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जा चुकी है। जो किसान इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं और अभी तक आवेदन नहीं किया वो आधिकारिक वेबसाइट पीएम किसान वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

यह योजना 2019 में हुई थी शुरू

प्रधानमंत्री ने यह योजना 24 फरवरी 2019 को इसकी शुरूआत की थी। इस योजना का उद्देश्य किसानों की सीधे तौर पर आर्थिक मदद करना है।

सीधे अकाउंट में पहुंचती है राशि

इस योजना के अंतर्गत धनराशि सीधे बैंक खातों में भेजा जाता है। पीएमओ के अनुसार, केन्द्र सरकार इस योजना के अंतर्गत अब तक 1.38 लाख करोड़ रुपये से अधिक सम्मान राशि किसान परिवारों के बैंक खातों में भेज चुकी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।